8 घंटे शिफ्ट डिबेट पर Rashmika Mandanna का बड़ा बयान, बोलीं- “मैं 36 घंटे तक…

0
90
8 घंटे शिफ्ट डिबेट पर Rashmika Mandanna का बड़ा बयान, बोलीं- “मैं 36 घंटे तक...

आज समाज, नई दिल्ली: Rashmika Mandanna : दीपिका पादुकोण द्वारा फिल्म स्पिरिट के लिए 8 घंटे की शिफ्ट की मांग करने के बाद उठे विवाद ने अब एक बड़ा रूप ले लिया है। इस बहस में अब एक और दमदार अभिनेत्री की एंट्री हो चुकी है — रश्मिका मंदाना, जिन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी है।

रश्मिका ने कही ये बात

8 घंटे शिफ्ट डिबेट पर Rashmika Mandanna का बड़ा बयान, बोलीं- “मैं 36 घंटे तक...

एक इंटरव्यू में रश्मिका ने कहा – “ये डिबेट टीम और क्रू के बीच बातचीत का विषय है। हर किसी की जरूरत अलग होती है, ये उनकी पर्सनल च्वॉइस है।” रश्मिका ने बताया कि: साउथ इंडस्ट्री में शिफ्ट आमतौर पर 9 AM से 6 PM तक होती है। जबकि बॉलीवुड में उन्होंने कई बार 9 AM से 9 PM तक काम किया है। रश्मिका के मुताबिक वो लॉन्ग शिफ्ट्स से भी पीछे नहीं हटतीं क्योंकि फिल्मों की डिमांड यही होती है।

36 घंटे तक बिना रुके काम कर चुकी हूं

रश्मिका ने आगे कहा, “कुछ फिल्मों में ऐसा भी हुआ है कि शूट शुरू तो सुबह हुआ लेकिन खत्म अगली रात या उससे भी बाद में हुआ। मैं खुद 36 घंटे तक बिना रुके काम कर चुकी हूं, और कई बार 2-3 दिन घर गए बिना भी शूट किए हैं।” उनका ये बयान न सिर्फ प्रोफेशनलिज्म दिखाता है बल्कि इंडस्ट्री में डेडिकेशन की एक मिसाल भी है।

रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्में

‘The Girlfriend’
‘थामा’
‘मायसा
और बहुप्रतीक्षित ‘पुष्पा 3’ में