Manesar Nagar Nigam Election: मानेसर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर राव नरबीर के समर्थकों की जीत

0
60
Manesar Nagar Nigam Election: मानेसर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर राव नरबीर के समर्थकों की जीत
Manesar Nagar Nigam Election: मानेसर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर राव नरबीर के समर्थकों की जीत

8 समर्थक पार्षदों सहित चुनाव में हिस्सा लेने नहीं पहुंची मेयर इंद्रजीत कौर
Manesar Nagar Nigam Election (आज समाज) गुरुग्राम: मानेसर नगर निगम में आज सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर चुनाव हुआ। दोनों की पदों पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के समर्थक पार्षदों ने जीत दर्ज की। भाजपा ने वार्ड 12 के निर्दलीय पार्षद प्रवीण यादव को सीनियर डिप्टी मेयर और वार्ड-2 से रीमा दीपक चौहान को डिप्टी मेयर के लिए प्रोजेक्ट किया था।

विपक्ष में कोई कैंडिडेट न होने के चलते इन्हें निर्विरोध चुन लिया गया। इस चुनाव में मेयर इंद्रजीत कौर और उनके 8 समर्थक पार्षद चुनाव में हिस्सा लेने ही नहीं पहुंचे। वहीं कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने कैंडिडेट को जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई खेमेबाजी नहीं है। दोनों कैंडिडेट भाजपा के थे और दोनों ने जीत हासिल की है। सारे पार्षद भी एक ही पार्टी में है।

मानेसर में भाजपा को करना पड़ा था हार का सामना

इस साल हरियाणा में हुए 10 नगर निगम चुनावों में से मानेसर में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। यहां से निर्दलीय डॉ. इंद्रजीत कौर मेयर चुनी गई थीं। वह खुद को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत का करीबी बताती हैं। उनकी कैबिनेट मंत्री राव नरबीर से सियासी खींचतान चल रही है। इसलिए पार्टी ने डर से 12 पार्षदों को नेपाल भेज दिया था। सोमवार रात को सभी पार्षद गुरुग्राम पहुंचे।

ये भी पढ़ें : 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया राम रहीम