Sirsa News: सिरसा के पास बजरी से भरे ट्रॉले से टकराई राजस्थान परिवहन निगम की बस, 3 लोगों की मौत

0
58
Sirsa News: सिरसा के पास बजरी से भरे ट्रॉले से टकराई राजस्थान परिवहन निगम की बस, 3 लोगों की मौत
Sirsa News: सिरसा के पास बजरी से भरे ट्रॉले से टकराई राजस्थान परिवहन निगम की बस, 3 लोगों की मौत

गंगानगर से दिल्ली की ओर जा रही थी राजस्थान परिवहन निगम की बस
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा के सिरसा के साथ लगते सीमावर्ती राजस्थान क्षेत्र में एक रोडवेज की बा बजरी से भरे ट्रॉले से टकरा गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 के करीब यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा आज सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले संगरिया क्षेत्र के नगराना गांव के पास हुआ। बस तेज गति में गंगानगर से दिल्ली की ओर जा रही थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीणा भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली।

पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया बस का अगला हिस्सा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजस्थान परिवहन निगम की बस तेज गति में गंगानगर से दिल्ली की ओर जा रही थी। नगराना गांव के पास अचानक सड़क पर खड़े बजरी से भरे ट्रॉले से बस टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

मृतकों की नहीं हो सकी शिनाख्त

अब तक जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनकी शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होगा सीईटी एग्जाम

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में हाईवे पर कल से एआई के जरिए होगा ट्रैफिक कंट्रोल