Rajasthan: झालावाड़ में गिरी स्कूल की छत, 7 बच्चों की मौत, 28 जख्मी, कुछ गंभीर

0
83
Rajasthan
Rajasthan: झालावाड़ में गिरी स्कूल की छत, 4 बच्चों की मौत, 17 जख्मी, घायलों में कुछ की हालत गंभीर
  • प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल सहित अन्य नेताओं ने जताया गहरा दुःख 

School Building Collapsed In Jhalawar Rajasthan, (आज समाज), जयपुर:  राजस्थान के झालावाड़ जिले में मनोहर थानांतर्गत (Manohar Thana) पिपलोदी (Piplodi) में आज सुबह एक सरकारी स्कूल (Government School) की इमारत गिरने से 7  बच्चों की मौत हो गई और 28 घायल हो गए। पुलिस के अनुसार एक मंजिला इमारत की छत का एक हिस्सा ढहने से यह हादसा हुआ। पुलिस को करीब 7:45 बजे सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंचकर शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अन्य नेताओं ने हादसे पर गहरा दुःख जताया है। 

इमारत में मौजूद थे करीब 35 छात्र : पुलिस 

झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया, स्कूल की छत गिरने से 7  बच्चों की जान चली गई है और 28  अन्य घायल हुए हैं। मनोहरथाना के थाना प्रभारी नंद किशोर ने बताया कि मृतकों में से पांच की पहचान कान्हा, बादल भील, रैदास, अनुराधा और कुंदर के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय इमारत में करीब 35 छात्र मौजूद थे। इससे पहले डांगीपुरा थाने के थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने कहा था कि इमारत में छठी और सातवीं कक्षाओं की कक्षाएं ढह गईं, जिसके कारण इमारत ढह गई।

दुर्घटना बेहद दुःखद : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर  कहा, राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना बेहद दुःखद है और  इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

घायल बच्चों का उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश : CM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने कहा, संबंधित अधिकारियों को घायल बच्चों का उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घायल छात्रों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि घटना बेहद दुखद है और इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। उन्होंने सूचना के बाद अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और बच्चों का उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मदन दिलावर ने कहा, जिÞला कलेक्टर और शिक्षा अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और इलाज के लिए सभी तरह की व्यवस्था की जा रही है।

जर्जर हालत में थी इमारत : सूत्र

सूत्रों के अनुसार, स्कूल में कक्षा 8 तक की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने बताया कि इमारत जर्जर हालत में थी और इस संबंध में पहले भी कई शिकायतें दर्ज की गई थीं। हादसे की सूचना के बाद मलबा हटाने में मदद के लिए कम से कम चार जेसीबी मशीनें भी मौके पर पहुंचीं। सूत्रों ने बताया कि इमारत गिरने की खबर सुनते ही स्कूली बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा, कलेक्टर सहित ज़िला प्रशासन के अधिकारी और आपदा राहत दल भी बचाव अभियान के लिए मौके पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Rains: प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी, अजमेर में गाड़ियां, बाइक, लोग बहे, राज्य में कई जगह के लिए अब भी अलर्ट