Railways canceled trains : भारतीय रेलवे ने रद्द की 29 ट्रेने, जाने क्या है कारण

0
315
Vaishno Devi Yatra Big News : श्री माता वैष्णो देवी कटरा मार्ग पर विशेष ट्रेनें चलाने का लिया गया फैसला
Vaishno Devi Yatra Big News : श्री माता वैष्णो देवी कटरा मार्ग पर विशेष ट्रेनें चलाने का लिया गया फैसला

Railways canceled trains : अगर आप भी ट्रैन से यात्रा करने की योजना बना रहे है तो यह जानकारी जरूर जान ले ताकि आपको कोई परेशानी ना हो। हाल ही में भारतीय रेलवे ने 26 अप्रैल तक 29 ट्रेनों को रद्द किया है रेलवे द्वारा उन ट्रेनों को रद्द किया है जो झारखंड से गुजरने वाली है।

यह निर्णय बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है इसके तहत ट्रैक नवीनीकरण और सिग्नलिंग अपग्रेडेशन का काम किया जाना है,यह काम मुख्य रूप से आद्रा और चक्रधरपुर डिवीजन में किया जा रहा है, जहां ट्रैक और सिग्नलिंग सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। इस दौरान कई यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य में ट्रेन सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। हालांकि, इस दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। यह काम मुख्य रूप से आद्रा और चक्रधरपुर डिवीजन में किया जा रहा है, जहां ट्रैक और सिग्नलिंग सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है।

कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द?

राउरकेला-टाटा मेमू (68044) 21 से 26 अप्रैल तक रद्द रहेगी. टाटानगर-राउरकेला मेमू (68043) 21 से 25 अप्रैल तक रद्द रहेगी. राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू (68030/68029) 21 से 26 अप्रैल तक रद्द रहेगी। साथ ही राउरकेला-चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू (68026/68025) 21 से 26 अप्रैल तक रद्द रहेगी।

इसके अलावा टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113/18114) 24 से 26 अप्रैल तक और टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस (18109/18110) 25 और 26 अप्रैल को रद्द रहेगी। वहीं हटिया-राउरकेला पैसेंजर (58659) 20 से 26 अप्रैल तक और राउरकेला-हटिया पैसेंजर (58660) 21 से 27 अप्रैल तक रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें : FD Interest Rates : एफडी पर मिल रहा है भारी रिटर्न, बैंक की ब्याज दरें देखे