Punjab News Today : पंजाब की अर्थव्यवस्था सही दिशा में अग्रसर : चीमा

0
121
Punjab News Today : पंजाब की अर्थव्यवस्था सही दिशा में अग्रसर : चीमा
Punjab News Today : पंजाब की अर्थव्यवस्था सही दिशा में अग्रसर : चीमा

भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव के बावजूद जीएसटी संग्रह में रिकॉर्ड तेजी इसी का उदाहरण

Punjab News Today (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटी संग्रह में नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए जून 2025 के लिए शुद्ध जीएसटी प्राप्ति में रिकार्ड तोड़ 44.44 प्रतिशत विस्तार और वित्तीय साल 2025-26 की पहली तिमाही के लिए 27.01 प्रतिशत का विस्तार दर्ज किया है, जो कि राज्य के इतिहास में किसी वित्तीय तिमाही के दौरान और जून महीने के लिए अब तक का दर्ज किया गया सबसे अधिक जीएसटी राजस्व विस्तार है।

पाकिस्तान के साथ टकराव के बावजूद अच्छा प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि इससे पहले अप्रैल में 15.35 प्रतिशत और मई में 24.59 प्रतिशत के प्रति महीना शुद्ध विकास रूझानों स्वरूप मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव के बावजूद वित्तीय साल 2025- 26 की पहली तिमाही के दौरान शुद्ध जीएसटी प्राप्तियां 6830.40 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। उन्होंने कहा वित्तीय साल 2024- 25 की पहली तिमाही के दौरान प्राप्ति 5377.75 करोड़ रुपए के राजस्व स्वरूप दर्ज की गई 6.41 प्रतिशत विकास दर के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष के पहली तिमाही के दौरान चार गुणा से अधिक विकास दर हासिल हुई है।

कांग्रेस के शासन के दौरान राज्य ने सिर्फ़ 55,146 करोड़ रुपए इकठ्ठा किए

इसके उलट, वित्तीय साल 2018-19 से वित्तीय साल 2021-22 तक कांग्रेस के शासन के दौरान राज्य ने सिर्फ़ 55,146 करोड़ रुपए इकठ्ठा किए। इसी तरह, अकाली- भाजपा सरकार के दौरान राज्य में वित्तीय साल 2014-15 और वित्तीय साल 2015-16 के दौरान वेट और सीएसटी प्राप्ति में क्रमवार सिर्फ़ 4.57 प्रतिशत और 2.67 प्रतिशत विस्तार हुआ। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि पिछली कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार राज्य के राजस्व के लिए भविष्य की कोई योजना बनाने की जगह 30,070 करोड़ रुपए के प्राप्त हुए जीएसटी मुआवजे पर ही निर्भर रही। उन्होंने कहा कि इसके उलट आम आदमी पार्टी की सरकार ने टैक्स चोरी को घटाने और राज्य की वित्तीय स्थिरता को सुरक्षित रखने के लिए फील्ड इंफोर्समैंट, टारगेटड डाटा-आधारित निरीक्षण और कर पालना में सुधार लाने के लिए काम किया।

ये भी पढ़ें : Punjab Hindi News : पंजाब में दिल के मरीजों के लिए नई उम्मीद