Punjab News Update : पशु नस्ल विकास में पंजाब लेगा केरल की तकनीक

0
110
Punjab News Update : पशु नस्ल विकास में पंजाब लेगा केरल की तकनीक
Punjab News Update : पशु नस्ल विकास में पंजाब लेगा केरल की तकनीक

गुरमीत खुड्डियां द्वारा केरल के फ्रोजन सीमन टेक्नोलॉजी एंड असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी केंद्र का किया दौरा

Punjab News Update (आज समाज)चंडीगढ़ : पंजाब सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें कृषि के साथ-साथ कृषि सहायक धंधे अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। इन्हीं व्यवसायों में से एक है पशु पालन। प्रदेश सरकार किसानों को उन्नत नस्ल के पशु पालन के लिए उत्साहित कर रही है ताकि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो और किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो।

इसी उद्देश्य से पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने केरल के इडुक्की जिले के माटूपेटी में केरल पशुपालन विकास बोर्ड (केएलडीबी) के फ्रोजन सीमन टेक्नोलॉजी एंड असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी केंद्र का दौरा किया। यह केंद्र 1965 में स्थापित किया गया था। यह भारत में पशु फ्रोजन सीमन टेक्नोलॉजी का जन्म स्थान है और यह उन्नत प्रजनन बायोटेक्नोलॉजियों के लिए एक प्रमुख केंद्र बना हुआ है।

पशुओं की आनुवंशिक गुणवत्ता में सुधार की अपार संभावनाएं

गुरमीत सिंह खुड्डियां ने प्रमुख सचिव पशुपालन राहुल भंडारी और अन्य अधिकारियों के साथ केरल के पशुपालन और डेयरी विकास मंत्री जे. चिंचू रानी के निमंत्रण पर केरल का दौरा किया, जिसका उद्देश्य व्यापक पशु प्रजनन कार्यक्रमों में तकनीकी सहयोग के अवसरों की पड़ताल करना था। गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि माटूपेटी में उन्नत जीनोमिक चयन विधियां और सहायक प्रजनन तकनीक पंजाब में हमारे पशुओं की आनुवंशिक गुणवत्ता में सुधार के लिए अपार संभावनाएं प्रदान करती हैं। फ्रोजन सीमन उत्पादन, इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन, और भ्रूण तबादला कार्यक्रमों में विशेषज्ञता प्रदेश सरकार की पशु प्रजनन पहलों को बड़ा बढ़ावा दे सकती है।

केरल के पशु पालन मंत्री से विचार साझा किए

खुड्डियां ने अपने केरल के समकक्ष जे. चिंचू रानी और सचिव पशुपालन विभाग डॉ. के. वासूकी, आईएएस, के साथ आनलाइन विचार-विमर्श किया। उन्होंने माटूपेटी में केएलडी बोर्ड के प्रबंधकीय निदेशक डॉ. आर. राजीव के साथ मुलाकात के दौरान विचार-विमर्श किया। इस दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल विशेष रूप से इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) और भ्रूण तबादला (ईटी) कार्यक्रमों के लिए केएलडीबी की सेंटर आॅफ एक्सीलेंस लैबोरेटरी और पशु चिकित्सकों, पैरा-पशु चिकित्सकों और डेयरी किसानों के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र से काफी प्रभावित हुए।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर बॉर्डर के नजदीक मिले हथियार