Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने तोड़ी नशे की सप्लाई चेन : डीजीपी

0
116
Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने तोड़ी नशे की सप्लाई चेन : डीजीपी
Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने तोड़ी नशे की सप्लाई चेन : डीजीपी

कहा, आठ महीने में 1512 किलो हेरोइन सहित 34 हजार से अधिक नशा तस्कर गिरफ्तार

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा एक मार्च 2025 से शुरू किए गए युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के तहत प्रदेश पुलिस लगातार कठोर कार्रवाई करते हुए नशा सप्लाई की चेन को तोड़ रही है। यह जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि बीते आठ माह में पंजाब पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए 23,164 एफआईआर दर्ज कर 34,727 नशा तस्करों को 1512 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में रोजाना एक साथ अभियान चला रही है। उल्लेखनीय है कि पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को विशेष निर्देश दिए हैं। साथ ही पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ इस जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है।

आठ माह में इतने नशीले पदार्थ बरामद किए

1512 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी के अलावा पंजाब पुलिस ने अब तक 533 किलो अफीम, 260 क्विंटल भूक्की, 35 किलो चरस, 523 किलो गांजा, 15 किलो आईसीई, 39 लाख नशीली गोलियां/कैप्सूल और 13.45 करोड़ रुपये की ड्रग मनी भी जब्त की है। युद्ध नशों विरुद्ध अभियान के 245वें दिन पंजाब पुलिस ने 43 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.6 किलो हेरोइन, 298 नशीली गोलियां और 12,700 रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने राज्य से नशों के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति – प्रवर्तन, नशा मुक्ति और रोकथाम (ईडीपी) – लागू की है। इसी रणनीति के हिस्से के रूप में पंजाब पुलिस ने आज 22 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास उपचार लेने के लिए राजी किया है।

इस आॅपरेशन के दौरान 245वें दिन छापेमारी अभियान 45 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 800 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 100 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में 215 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके दौरान 39 एफआईआर दर्ज की गईं। दिनभर चले इस अभियान में पुलिस टीमों ने 228 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : नहीं मान रहे पंजाब के किसान, खेतों ले लगा रहे पराली को आग