तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और सब रजिस्ट्रारों की हाजिरी एम-सेवा ऐप के द्वारा लगेगी
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा है कि प्रदेश की जनता को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए पंजाब सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि अब तहसील दफ्तरों में अधिकारियों और कर्मचारियों की गैर हाजिरी रोकने और आम लोगों की परेशानी खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी दफ्तरों में सुबह 9 बजे से शाम तक तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को हाजिÞर रहने के सख्त निर्देश दिए गये हैं।
उन्होंने डिप्टी कमिश्नरों को तहसील दफ्तरों में अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और सब रजिस्ट्रारों की हाजिÞरी एम-सेवा ऐप के द्वारा लगाने के लिए कहा गया है। इसके लिए सभी दफ्तरों की जीपीएस लोकेशन राजस्व विभाग को पहुंचाई जाएगी।
स्टाफ की उपलब्धता का रखा जाए ध्यान
मुंडियां ने कहा कि खाली स्टेशनों पर वहां आवश्यक स्टाफ की उपलब्धता के आधार पर वरिष्ठता को मुख्य रखते हुए वैकल्पिक प्रबंध किए जाएं ताकि रजिस्ट्रेशन के लिए आए किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति ने वेबसाइट पर आॅनलाइन समय लिया है, तो उसकी रजिस्ट्रेशन उसी दिन सुनिश्चित की जाए। राजस्व विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देश की यथावत पालना के लिए वित्त कमिश्नर राजस्व अनुराग वर्मा को सभी डिप्टी कमिश्नरों को बाकायदा पत्र भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद है कि आम लोगों को वसीके रजिस्टर करवाने में किसी भी मुश्किल का सामना न करना पड़े।
इसलिए सरकार ने उठाया कदम
प्रदेश में सबसे ज्यादा कार्य लोगों को तहसील स्तरीय दफ्तरों में होते हैं। लेकिन अक्सर देखा गया है कि स्टाफ की कार्यशैली के चलते लोगों को अपने काम करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि प्रदेश सरकार ने अब नई व्यवस्था करते हुए उपस्थिति आॅनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए हैं ताकि अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके और लोगों को परेशानी से राहत मिल सके।