Punjab Breaking News : पंजाब के वित्त मंत्री ने जारी की नई लैंड पुलिंग नीति

0
121
Punjab Breaking News : पंजाब के वित्त मंत्री ने जारी की नई लैंड पुलिंग नीति
Punjab Breaking News : पंजाब के वित्त मंत्री ने जारी की नई लैंड पुलिंग नीति

कहा, धक्केशाही से मुक्त पंजाब की भूमि पुलिंग भारत की सबसे दिलेराना किसान-हितैषी नीति

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब की नई लैंड पुलिंग नीति का ऐलान करते हुए कहा कि यह प्रदेश के भू मालिकों के लिए वरदान साबित होगी। भूमि लैंड पुल्लिंग नीति का ऐलान किया जो राज्य भर में पारदर्शी और योजनाबद्ध शहरी विकास को उत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि आप सरकार की तरफ से एक ऐसा माडल विकसित किया है जो राज्य के किसानों और जमीन मालिकों के अधिकारों और इच्छाओं का सम्मान करता है।

वित्त मंत्री ने इस नीति के अंतर्गत हिस्सेदार जमीन मालिकों के लिए महत्वपूर्ण आर्थिक लाभों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह नीति सीधे तौर पर पंजाब के तेजी के साथ शहरीकरन के कारण शहरी क्षेत्रों में किफायती घरों की बढ़ रही मांग को संबोधित करती है। उन्होंने कहा कि बाजार के अनुमानों के अनुसार इस लैंड पुल्लिंग नीति में शामिल होने वाले किसान अपने जमीनी निवेश पर 400 प्रतिशत तक वापसी प्राप्त करेंगे।

इस तरह कार्य करेगी सरकार की नई पॉलिसी

वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार की विकास एजेंसियां इस नीति के अंतर्गत प्राप्त हुई जमीन का विकास करेंगी, जिससे सड़कों, जल सप्लाई, सिवरेज, ड्रेनेज और बिजली समेत आधुनिक बुनियादी ढांचे की व्यवस्था को यकीनी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बार विकसित होने के बाद वह जमीन, जो असली जमीन मालिकों को उनके योगदान के अनुसार वापस की जाएगी, की कद्र काफी बढ़ जायेगी। उन्होंने कहा कि जमीन मालिकों के पास अपनी विकसित जमीन का प्रयोग, निजी प्रयोग के लिए हो या बिक्री के लिए जैसे वह उपयुक्त समझें, करने की स्वायत्तता होगी।

जबरदस्ती भूमि प्राप्ति के युग विरुद्ध एक निर्णायक झटका

वित्त मंत्री चीमा ने इस नीति को भू-माफिया और गैर-कानूनी कालोनियों और जबरदस्ती भूमि प्राप्ति के युग विरुद्ध एक निर्णायक झटका करार दिया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दशकों से कांग्रेस, अकाली- भाजपा सरकारें भू-माफिया के साथ मिलीभगत के साथ काम कर रही थीं और किसानों की कीमत पर अपने सहयोगियों को अमीर बना रही थीं। वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि इस नीति उस भ्रष्ट प्रणाली को खत्म कर देगी।

उन्होंने विरोधी पार्टियों की उनके मगरमच्छ के आंसू और पंजाब में शहरी विकास में क्रांति लाने और भूमि मालिकों को सशक्त बनाने के लिए ह्यआपह्ण सरकार के यतनों के विरुद्ध आम लोगों को गुमराह करने की कोशिशों के लिए कड़ी आलोचना की। वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि इन पार्टियों का गुस्सा उनके सहयोगी भू-माफिया को बचाने की एक स्पष्ट कोशिश है।

ये भी पढ़ें : Punjab-Haryana Water Dispute : न तो हमारे पास अतिरिक्त पानी है और न ही पैसा : मान