- मुख्यमंत्री ने कैथल में जन प्रतिनिधि सम्मेलन एवं जन संवाद कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं
कैथल:
Public Representative Conference in Kaithal: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि नगर परिषद, ब्लॉक समिति सदस्य, जिला परिषद, पार्षद एक ऐसा वर्ग है, जिसका सीधा संबंध लोगों के साथ होता है और लोगों की उनसे बहुत अपेक्षाएं होती है। इसलिए जनप्रतिनिधि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं और जो भी विकास कार्य उनके क्षेत्र में चल रहे हैं, उनकी गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखें। मुख्यमंत्री कैथल में जन प्रतिनिधि सम्मेलन एवं जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।
जन प्रतिनिधि व जनता से सीधा संवाद क
सैनी ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य है कि जन प्रतिनिधि व जनता से सीधा संवाद करके उनके क्षेत्र में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं या करवाए जाने हैं, उस बारे जानकारी लेकर गति प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि जब से वे मुख्यमंत्री बने हैं, तब से ग्राम पंचायत के साथ-साथ जिला परिषद के लिए उन्होंने विकास कार्यों के लिए राशि उपलब्ध करवाई है। ताकि विकास कार्यों में तीव्रता लाई जा सके। हाल ही में स्थानीय निकाय के लिए करीब 700 करोड़ रुपए की राशि भी उपलब्ध करवाई गई है।
जनप्रतिनिधि फ्लैगशिप कार्यक्रमों व योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री ने नगरपरिषद, ब्लॉक समिति, जिला परिषद व अन्य जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे फ्लैगशिप कार्यक्रमों व योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित करें। जनप्रतिनिधि पानी का संचय, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना व एक पेड़ मां के नाम अभियान को अपने-अपने क्षेत्रों में गति प्रदान करे।
समस्याओं से सम्बन्धित एजेंसी
उन्होंने कहा कि जहां पर भी गलियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है, उस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि गली निर्माण के तहत यदि कहीं पर कोई पाइपलाइन डालने या अन्य कार्य को सम्बन्धित एजेंसी करना सुनिश्चित करेगी। गली निर्माण के बाद पाइप लाइन या अन्य कार्य के कारण लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों को कहा कि उनके क्षेत्र, वार्ड या ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति जो 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, उसका आयुष्मान कार्ड बनवाने मेंं उसका सहयोग करें ताकि उसे सरकार की इस महत्वकांशी योजना का लाभ मिल सके। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत भी 2 किलोवॉट का सौर ऊर्जा का पैनल लगाने के लिए भी लोगों को प्रेरित करे।
ये रहे उपस्थित Public Representative Conference in Kaithal
इस मौके पर विधायक सतपाल जांबा, बीजेपी जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, बीजेपी जिला प्रभारी अमरपाल राणा, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व विधायक लीला राम, कुलवंत बाजीगर, बीजेपी वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर, जिला प्रशासन से डीसी प्रीति, एसपी आस्था मोदी, एडीसी दीपक बाबूलाल करवा सहित प्रशासनिक अधिकारी, नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग व जिला परिषद के चेयरपर्सन कर्मवीर कौल ने मांग पत्र के माध्यम से क्षेत्र की समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।
समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं को भी विस्तारपूर्वक सुना। उन्होंने लोगों के बीच जाकर एक-एक प्रार्थी की समस्या को सुना और सभी को अश्वास्त किया कि सभी की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। लोगों की समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र में बेहतर उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों, प्रगतिशील किसान के साथ-साथ समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लोगों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई