- हर वर्ग की भलाई के लिए काम कर रही है प्रदेश सरकार : आरती राव
आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:
Public Relations in Bawal Area: हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा है कि जनसेवा की भावना अनुरूप हरियाणा सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए काम कर रही है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदत्त करते हुए हरियाणा प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन 2047 के विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने में सहभागी रहेगा।
स्वास्थ्य मंत्री का बावल आयोजित सभा
स्वास्थ्य मंत्री बुधवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव शाहपुरा व बावल में आयोजित की गई सभाओं को संबोधित कर रही थी। स्वास्थ्य मंत्री का बावल से विधायक डॉ. कृष्ण कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली ने स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया।
विकास की विचारधारा से विकास कार्य
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बिना भेदभाव के समान विकास की विचारधारा से विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके दादा पूर्व मुख्यमंत्री राव वीरेन्द्र सिंह व पिता राव इन्द्रजीत सिंह ने बावल हल्के के विकास के लिए कार्य किए हैं, उनका अनुसरण करते हुए वह भी बावल विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगी। कार्यक्रम में बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि बावल क्षेत्र के विकास में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
इस अवसर पर मौजूद Public Relations in Bawal Area
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डा. वंदना पोपली, वीरेन्द्र छिल्लर, जगन्नाथ प्रसाद, महामंत्री कुलदीप चौहान, महामंत्री हिमांशु पालीवाल, जीतू यादव, प्रवीन शर्मा, नीरज यादव, वीर सिंह, रमेश, दिनेश, रामपाल, नीलम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में