कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रोफेसर खान पर सेना के आॅपरेशन सिंदूर पर कमेंट करने का आरोप है। वहीं प्रोफेसर खान ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर भी आपत्तिजनक पोस्ट की थी। प्रोफेसर खान को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से गिरफ्तार किया गया है।
सोनीपत के डीसीपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रोफेसर अली खान के खिलाफ राई थाना में 2 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। पहली एफआईआर जठेडी गांव के सरपंच की शिकायत पर हुई है। दूसरी एफआईआर महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया की शिकायत पर दर्ज की गई। कोर्ट में पेश कर उन्हें 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है।
रेणु भाटिया यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर खान को हटाने की मांग की
उधर, महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि अली खान के दादा मुस्लिम लीग को फंडिंग करते थे। अशोका यूनिवर्सिटी को तुरंत उन्हें हटाना चाहिए। कर्नल सोफिया और व्योमिका सिंह देश की बेटी हैं। प्रोफेसर द्वारा शर्मनाक भाषा का प्रयोग बेहद शर्मनाक था। पुलिस की ढिलाई के चलते उस दिन महत्वपूर्ण मिशन रह गया था। इसलिए कमिश्नर का तबादला हुआ।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज बारिश और तूफान का अलर्ट