तीन दिन तक चलने वाले सम्मेलन में तकनीकी आधुनिकीकरण पर किया जाएगा मथन
PM Modi News (आज समाज), कोलकाता : देश के प्रधानमंत्री आज कोलकाता में सशस्त्र बल कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह तीन दिवसीय संयुक्त सम्मेलन पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग में होने जा रहा है। प्रधानमंत्री रविवार शाम असम के जोरहाट से कोलकाता पहुंचे। राजभवन में उन्होंने रात्रि विश्राम किया। पीएम के दौरे से जुड़े अधिकारी ने बताया कि यह एक महीने से भी कम समय में पीएम का कोलकाता का यह दूसरा दौरा है। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संस्थागत सुधारों, गहन एकीकरण और तकनीकी आधुनिकीकरण के प्रति सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को दशार्ना और उच्च स्तर की बहु-क्षेत्रीय अभियानगत तत्परता बनाए रखना है।
रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी रहेंगे मौजूद
अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में यह सम्मेलन मई में हुए आॅपरेशन सिंदूर के बाद हो रहा है। इस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग शामिल होंगे।
रविवार को असम में कांग्रेस पर साधा था निशाना
इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को असम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांगे्रस पर जमकार निशाना साधा था।अपने भाषण के दौरान, प्रधानमंत्री ने भूपेन हजारिका पर की गई पिछली टिप्पणियों के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की। उन्होंने याद दिलाया कि जब भारत सरकार ने हजारिका को भारत रत्न से सम्मानित किया था, तो एक कांग्रेस नेता ने कथित तौर पर यह कहकर इसे खारिज कर दिया था कि मोदी गायकों और नर्तकों को भारत रत्न दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की टिप्पणियों ने असम और पूरे पूर्वोत्तर के गौरव को ठेस पहुंचाई है। विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे आलोचनाओं से अप्रभावित रहते हैं। उन्होंने कहा, “चाहे वे मुझे कितनी भी गालियां दें, मैं भगवान शिव का भक्त हूं। शिव की तरह, मैं सारा जहर पी जाता हूं।