Haryana News: हरियाणा में कॉलेजों में दाखिले के लिए आज खुलेगा पोर्टल

0
119
Haryana News: हरियाणा में कॉलेजों में दाखिले के लिए आज खुलेगा पोर्टल
Haryana News: हरियाणा में कॉलेजों में दाखिले के लिए आज खुलेगा पोर्टल

विद्यार्थी आज 11 बजे से आॅनलाइन कर सकते है आवेदन
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में कॉलेजों में दाखिले के लिए आज पोर्टल खुल जाएंगे। दाखिला लेने के इच्छूक विद्यार्थी 11 बजे से आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हरियाणा के सभी डिग्री कॉलेजों में यूजी-प्रथम वर्ष प्रोग्राम (जैसे बीए/बी.कॉम/बीएससी/बीसीए इत्यादि) में प्रवेश के लिए पोर्टल खुलने पर विद्यार्थियों को पंजीकरण के लिए https://admissions.highereduhry.ac.in पर जाना होगा।

किसी भी प्रश्न के लिए, 1800-180-2133 पर संपर्क करें। पिछले सात वर्षों में यह पहली बार मई माह में कॉलेज और दाखिले के लिए आॅनलाइन पोर्टल खोला गया है। इससे पहले जून में पोर्टल खोले जाते थे।

अबकी बार हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया को जल्द शुरू करवाया गया है। इस शैक्षणिक सत्र में अभी तक किसी भी कॉलेज की तरफ से आॅनलाइन पोर्टल पर जानकारी भरने और सबमिट करने के संबंध में किसी भी तरह की तकनीकी शिकायत नहीं आई है।

सरकारी, एडेड व सेल्फ फाइनेंस कॉलेज में सीटों का ब्यौरा

प्रदेश के 185 सरकारी कॉलेज में दाखिले के लिए 106745 सीटों की उपलब्धता है। बीए बीकॉम बीएससी मेडिकल नॉन मेडिकल मेडिकल लाइफ साइंस बचा बा बैचलर आॅफ टूरिज्म मैनेजमेंट सहित अन्य कोर्स के लिए दाखिले होंगे। इसी तरह प्रदेश के 80 सरकारी एडेड कॉलेज में 81986 सीट के लिए अलग-अलग कोर्स में दाखिले होंगे।

इसमें में सरकारी कॉलेजों की तरह कोर्स शामिल होंगे। 17 एडेड कॉलेजों में बीएड कोर्स होता है। जबकि 79 सेल्फ फाइनेंस कॉलेज में 43042 सीटों पर दाखिले होंगे। पिछले शैक्षणिक सत्र में 237 000 सीटों में तकरीबन 97 हजार सीटें खाली रह गई थी।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज बारिश और तूफान का अलर्ट