Delhi Breaking News : दिल्ली में प्रदूषण पर राजनीति शुरू

0
68
Delhi Breaking News : दिल्ली में प्रदूषण पर राजनीति शुरू
Delhi Breaking News : दिल्ली में प्रदूषण पर राजनीति शुरू

सत्तारूढ़ भाजपा ने पंजाब सरकार पर लगाए प्रदूषण फैलाने के आरोप तो दिल्ली आप ने भाजपा सरकार की व्यवस्था पर उठाए सवाल

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। सर्दियां शुरू होने से पहले ही राजधानी दिल्ली गैस चैंबर में तबदील हो चुकी है। पिछले कुछ दिन से त्योहारी सीजन होने के चलते लोगों द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई। जिससे दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एकदम से बढ़कर 500 तक जा पहुंचा। हालांकि पर्यावरण विशेषज्ञ इसके पीछे आतिशबाजी, सड़कों पर वाहनों से होने वाला प्रदूषण और उद्योगों की चिमनियों से उठने वाले धूंए को मुख्य कारण बता रहे हैं लेकिन दिल्ली सरकार ने पंजाब पर इस प्रदूषण के आरोप मढ़े हैं।

प्रदूषण को लेकर यह बोली सीएम

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार प्रदूषण को लेकर चिंतित है और इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय किए जा रहे हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसके लिए आप को जिम्मेदार ठहराया। कहा, ‘आप की पंजाब सरकार जानबूझकर दिल्ली की हवा को प्रदूषित करने की साजिश रच रही है।’ पिछले चार दिनों में पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं अचानक बढ़ गई हैं और यह कोई संयोग नहीं है।

पंजाब के किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यह दिल्ली की हवा को गंदा करने की सुनियोजित राजनीति है, ताकि कहा जा सके कि दिल्ली सरकार असफल है।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार चाहती थी कि दीवाली पर ग्रीन पटाखे चलाने की इजाजत दी जाए। इसलिए हमने सु्प्रीम कोर्ट से निवेदन किया था।

लोगों ने धूंए में उड़ाए सुप्रीम कोर्ट के आदेश

शीर्ष कोर्ट ने देश की सांस्कृतिक संवेदनाओं व जनभावनाओं को समझते हुए ग्रीन पटाखों के सीमित उपयोग पर सहमति व्यक्त की। कहा कि दिल्ली की पूर्व सरकार ने प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए कोई प्रभावी उपाय तो नहीं किए और दीवाली पर पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया, लेकिन इसका परिणाम सकारात्मक नहीं रहा, क्योंकि दिल्ली में अवैध रूप से लाए पटाखे चले, जिसने दिल्ली में प्रदूषण गंभीर हो गया। प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए सरकार कई प्रभावी उपाय कर रही है।

आप ने भाजपा से किया सवाल

आप नेताओं ने सरकार से पूछा है कि प्रदूषण रोकने के इंतजामों का क्या हुआ?। उन्होंने पटाखा कारोबारियों से सरकार की मिलीभगत का आरोप भी लगाया। पूछा कि दीवाली पर ग्रीन पटाखों के साथ प्रतिबंधित पटाखे भी छोड़े जाने से जहरीली हुई दिल्ली की हवा के बावजूद भाजपा सरकार ने कृत्रिम वर्षा क्यों नहीं कराई है। आप के दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज और पूर्व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने पर भाजपा सरकार से पूछा है कि क्या भाजपा सरकार चाहती है कि दिल्ली के लोग बीमार हों।

पंजाब सरकार ने जारी किए पराली जलाने के आंकड़े

सोमवार को जारी आंकड़ों में यह कहा गया था कि प्रदेश में सरकार के प्रयासों के चलते पराली जलाने के मामलों में लगातार कमी आ रही है। इस साल अभी तक प्रदेश में कुल मिलाकर पराली जलाने के 308 मामले सामने आए हैं। पंजाब में 2024 में पराली जलाने की 10,909 घटनाएं हुईं, जबकि 2023 में यह संख्या 36,663 थी यानी पराली जलाने की घटनाओं में 70 फीसदी की कमी दर्ज की गई।