सीआईए स्टाफ और पुलिस ने 13 किलो 21 ग्राम हेरोइन, 400 किलो चूरापोस्त, एक पिस्तौल व आठ कारतूस बरामद किए, पांच आरोपी गिरफ्तार
Punjab Crime News (आज समाज), फिरोजपुर : जिला फिरोजपुर में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीआईए टीम व पुलिस जवानों ने मिलकर एक ऐेसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जोकि पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन व हथियार मंगवाते थे और फिर से प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर सप्लाई करते थे। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से 13 किलो 21 ग्राम हेरोइन, 400 किलो चूरापोस्त, एक पिस्तौल व आठ कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को इस तरह मिली कामयाबी
एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि फिरोजपुर सीआईए स्टाफ की टीम सीमावर्ती गांव मधरे के रेलवे क्रॉसिंग फाटक के नजदीक गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी गांव गोखी वाला में हेरोइन की खेप लेकर खड़े हैं। आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम हेरोइन मंगवाते हैं। टीम ने बताई हुई जगह पर दबिश देकर आरोपियों को काबू कर आठ किलो 301 ग्राम हेरोइन पकड़ी। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह व गुरप्रीत सिंह पुत्र हरनाम सिंह वासू गट्टी राजोके के रूप में हुई। थाना सदर फिरोजपुर पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं एक अन्य मामले में इसी तरह थाना घल्लखुर्द पुलिस ने आरोपी जोगराज सिंह निवासी आसल को गिरफ्तार कर चार किलो 720 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल व आठ कारतूस बरामद किए हैं। उक्त आरोपी के पाकिस्तानी तस्करों संग संबंध हैं। आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम हेरोइन मंगवा कर आगे सप्लाई करता था। इसके अलावा जीरा पुलिस ने 400 किलोचूरा पोस्त के साथ आरोपी हरजिंदर सिंह निवासी कामल वाला व गुरविंदर सिंह निवासी कालेके हिठाड़ को काबू किया है। आरोपी राजस्थान से ट्रक में चूरापोस्त लाए थे। दोनों जीरा और फिरोजपुर में लोगों को चूरापोस्त सप्लाई करते थे।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ताकि उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा सके कि वे प्रदेश में कहां-कहां और किस-किस नशा तस्कर को नशा और हथियार सप्लाई करते थे।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : हमारा उद्देश्य योजनाबद्ध विकास को बढ़ावा देना : मान