Chandigarh Crime News : नशा तस्करों से पुलिस ने बरामद की 1.5 किलो हेरोइन

0
70
Chandigarh Crime News : नशा तस्करों से पुलिस ने बरामद की 1.5 किलो हेरोइन
Chandigarh Crime News : नशा तस्करों से पुलिस ने बरामद की 1.5 किलो हेरोइन

1.1 किलो अफीम, 35 क्विंटल भुक्की भी की गई जब्त

Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब को नशे से पूरी तरह मुक्त करने के लिए पंजाब पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बीती एक मार्च से छापेमारी अभियान चलाया हुआ है जिसे युद्ध नशों विरुद्ध का नाम दिया गया है। इसी अभियान के तहत पुलिस टीमों ने नशा तस्करों के खिलाफ पूरे प्रदेश में एक ही समय पर 397 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके चलते राज्य भर में 89 एफआईआर दर्ज करके 109 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ 157 दिनों के अंदर गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 24,748 हो गई है।

पुलिस ने नशीले पदार्थों की इतनी बरामदगी की

स्पेशल डीजीपी ने कहा कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे में से 1.5 किलो हेरोइन, 1.1 किलो अफीम, 35 क्विंटल भुक्की और 44,910 रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि 82 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1300 से अधिक पुलिस मुलाजिमों के सम्मिलन वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की और दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान 437 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई।

आने वाले दिनों में जारी रहेगा अभियान

स्पेशल डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पंजाब में से नशे के खात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति-इनफोरसमैंट, डी एडिकशन और प्रीवेन्शन (ईडीपी) लागू की गई है और पंजाब पुलिस ने अपनी नशा छुड़ाओ मुहिम के हिस्से के तौर पर आज 79 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास का इलाज लेने के लिए राजी किया है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और जो कोई भी नशा तस्करी करते पकड़ा गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक समाप्त नहीं किया जाएगा जब तक प्रदेश से नशा पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता।

ये भी पढ़ें : Mohali Breaking News : मोहाली में लोडिंग करते समय फटा सिलेंडर, दो की मौत