Bathinda Crime News : बठिंडा में स्पा सेंटरों पर पुलिस की रेड

0
129
Bathinda Crime News : बठिंडा में स्पा सेंटरों पर पुलिस की रेड
Bathinda Crime News : बठिंडा में स्पा सेंटरों पर पुलिस की रेड

विदेशी लड़कियों से करवा रहे अवैध काम, मालिकों के खिलाफ केस दर्ज

Bathinda Crime News (आज समाज), बठिंडा : प्रदेश सरकार के आदेश के बाद जिला पुलिस एक तरफ जहां नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। वहीं नशे के अलावा अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठा रही है। जिला पुलिस को पिछले कुछ समय से यह शिकायत मिल रही थी जिले में बने दर्जनों स्पा सेंटरों की आड़ में वहां पर अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं। इन सूचनाओं के बाद पुलिस ने कार्यबल गठित करते हुए देर शाम को जिले में चल रहे एक दर्जन स्पा सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई की। अलग-अलग टीमों ने छापेमारी की। जांच में पता चला कि इन स्पा सेंटरों में विदेशी लड़कियों से अवैध काम करवाया जाता है।

पुलिस ने कई युवतियों को हिरासत में लिया

डीएसपी बठिंडा ग्रामीण हिना गुप्ता के अनुसार, स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध कारोबार की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर की गई छापेमारी में कुछ लड़कियां और अन्य लोग मौके पर मिले। पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पा सेंटर मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में एक प्रशिक्षणरत आईपीएस अधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस टीमें अभी भी छापेमारी में जुटी हैं। गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल स्पा सेंटर मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भविष्य में भी जारी रहेगी कार्रवाई

डीएसपी ने बताया कि आने वाले समय में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। ताकि जिले में किसी भी अवैध धंधे को प्रोत्साहन न मिले। उन्होंने कहा कि एक तरफ जिला पुलिस जहां नशे को जड़ से खत्म करने के लिए प्रयारत्त है वहीं हमारा यह प्रयास है कि अन्य किसी भी तरह की कोई अवैध गतिविधि न चलाई जाए जिससे समाज में गलत संदेश जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे स्पा सेंटरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जो स्पा सेंटर की आड़ में अवैध कार्य कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश के लोगों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी : मान

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर सीआई ने पांच पिस्तौल सहित तस्कर किया काबू