Punjab Crime News : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े लूट के आरोपी

0
118
Punjab Crime News : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े लूट के आरोपी
Punjab Crime News : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े लूट के आरोपी

पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो की फायरिंग, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक को लगी गोली

Punjab Crime News (आज समाज), बठिंडा : बठिंडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस पार्टी ने तुरंत अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। इसमें एक आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरे ने चारों तरफ से खुद को घिरा हुआ देखते हुए सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपियों की बाइक भी जब्त कर ली है।

महिला से लूट कर भागे थे आरोपी, महिला हुई थी गंभीर घायल

बठिंडा थाना कोतवाली एरिया में कुछ दिन पहले दो महिलाओं से लूट करने वाले आरोपियों और पुलिस के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से अमनप्रीत नामक आरोपी घायल हो गया, जबकि दूसरे आरोपी अमनदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की ओर से चलाई गई गोली किसी पुलिस कर्मी को नहीं लगी। जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों किरण बाला नामक महिला अपनी साथी महिला के साथ मेला राम अस्पताल के समीप से गुजर रही थी तो पीछे से बाइक पर आए लुटेरे उनके पर्स छीनकर फरार हो गए थे।

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

इसी दौरान किरण नीचे गिर गई थीं और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। महिला को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। थाना कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस के पास सूचना आई कि दोनों लुटेरे बहमन नहर पुल के पास है। एक पुलिस टीम ने जब लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया तो बाइक के पीछे बैठे अमनप्रीत ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में अमनप्रीत को गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके असलाह और बाइक बरामद कर ली है।

अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आने वाले दिनों में जिला पुलिस का अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सीएम के निर्देश के बाद जिला पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है ताकि प्रदेश से अपराध को खत्म किया जा सके।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : 509 ग्राम हेरोइन, 1 किलो अफीम सहित नशा तस्कर काबू