PM Modi 26 मई से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर, राज्य को देंगे करोड़ों की सौगात

0
50
PM Modi
PM Modi: प्रधानमंत्री 26 मई से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर, राज्य को देंगे करोड़ों की सौगात
  • अहमदाबाद शहर में कल शाम रोड शो निकालेंगे प्रधानमंत्री

PM Modi Two Days Gujarat Visit, (आज समाज) नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई (सोमवार) से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह राज्य को करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री सोमवार शाम को अहमदाबाद शहर में रोड शो निकालेंगे और स्थानीय प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा है। शाम 6:30 बजे शुरू रोड शो शुरू होगा और यह सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंदिरा ब्रिज तक निकाला जाएगा।

रोड शो में भाग लेंगे 50,000 से अधिक लोग 

डीसीपी ट्रैफिक अहमदाबाद (ईस्ट जोन) ने कहा, 50,000 से अधिक लोग रोड शो में भाग लेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों से अनुरोध किया है कि वे दोपहर 3 बजे से डफनाला से एयरपोर्ट सर्किल से इंदिरा ब्रिज तक के मार्ग से बचें। जिन लोगों की फ्लाइट है, अगर उन्हें सड़क पर कोई परेशानी आती है, तो वे ट्रैफिक अधिकारी को अपना टिकट दिखाकर मार्ग अपना सकते है।

गांधीनगर के महात्मा मंदिर में विशेष कार्यक्रम  

पीएम 27 मई को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे विभिन्न विभागों में 5,536 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 1,006 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 22,000 से अधिक आवासीय इकाइयों का उद्घाटन करेंगे।

1,447 करोड़ की शहरी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री सूरत में 145 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से कंकरा-खादी नदी तट पर अप्रयुक्त भूमि को परिवर्तित करके बनाए गए जैव विविधता पार्क का भी उद्घाटन करेंगे। कुल मिलाकर, शहरी विकास विभाग के तहत 1,447 करोड़ रुपए की शहरी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें जामनगर, सूरत, अहमदाबाद, गांधीनगर और जूनागढ़ में प्रमुख पहल शामिल हैं।

1,347 करोड़ की शहरी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री 1,347 करोड़ रुपए की शहरी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के चरण-3 का विकास शामिल है, जिसकी अनुमानित लागत 1,000 करोड़ रुपए है। महात्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री मोदी सड़क और भवन (आर एंड बी) विभाग के तहत 170 करोड़ रुपए  की परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे। वह 1,860 करोड़ रुपए से अधिक की जल संसाधन विभाग की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे, जिसमें 888 करोड़ रुपए की लागत से बनासकांठा में थराड-धनेरा पाइपलाइन और 678 करोड़ रुपये की देवदार लखानी पाइपलाइन शामिल हैं।

149 नगर पालिकाओं को 569 करोड़ के चेक वितरित करेंगे

प्रधानमंत्री गांधीनगर में 84 करोड़ रुपए की लागत से बने यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। वह अहमदाबाद में ओपीडी सेवाओं के साथ एक नए आईपीडी ब्लॉक की आधारशिला भी रखेंगे, जिसमें 588 करोड़ रुपए की लागत से 1,800 बेड होंगे – जिसमें संक्रामक रोगों के लिए समर्पित 500 बेड की सुविधा भी शामिल है। प्रधानमंत्री स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 17 नगर निगमों को 2,731 करोड़ रुपए और 149 नगर पालिकाओं को 569 करोड़ रुपये के चेक भी वितरित करेंगे।

ये भी पढ़ें : NDA Meeting: पीएम की अध्यक्षता में एनडीए सीएम व डिप्टी सीएम की बैठक