- पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे प्रदर्शन से जोरदार स्वागत
PM Modi Brazil visit updates, (आज समाज), ब्रासीलिया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्राज़ील के शहर रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद राजकीय यात्रा पर ब्रासीलिया पहुंच गए हैं। ब्रासीलिया में उन्होंने महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें कीं और वैश्विक सहयोग के लिए भारत के दृष्टिकोण पर जोर दिया। विदेश मंत्रालय के अनुसार पीएम सोमवार शाम (स्थानीय समय) ब्राजील की अपनी राजकीय यात्रा के लिए वह ब्रासीलिया पहुंचे।
राष्ट्रपति सिल्वा के निमंत्रण पर ब्राजील दौरे पर हैं पीएम
राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर पीएम ब्राजील दौरे पर गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर कहा, राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर पीएम ब्राजील पहुंचे हैं। ब्राजीलियाई रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे प्रदर्शन से उनका स्वागत किया गया। मोदी ने इसके लिए कलाकारों की जमकर सराहना की।
राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ इन मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे
विदेश मंत्रालय के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित आपसी हित के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।
ब्राजील की मेरी यात्रा का रियो चरण बहुत ही उत्पादक : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेते और विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करते हुए दिखाया गया। वीडियो में यह भी दिखाया गया कि रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय समुदाय द्वारा किस तरह गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए मोदी ने कहा, ब्राजील की मेरी यात्रा का रियो चरण बहुत ही उत्पादक रहा।
भारत-ब्राजील संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर करूंगा बातचीत
मोदी ने कहा, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हमने व्यापक विचार-विमर्श किया। मैं राष्ट्रपति लूला और ब्राजील सरकार को उनके ब्रिक्स प्रेसीडेंसी के माध्यम से इस मंच को और भी अधिक प्रभावी बनाने के लिए किए गए काम के लिए बधाई देता हूं। अब राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया जा रहा हूं। भारत-ब्राजील संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर राष्ट्रपति लूला के साथ विस्तृत बातचीत करूंगा, प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान उरुग्वे के राष्ट्रपति यामांडू ओरसी से मुलाकात की और भारत-मर्कोसुर तरजीही व्यापार समझौते के विस्तार पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें : Argentina: पीएम मोदी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मिलेई का रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर