PM Modi, President pay tribute to former Prime Minister Vajpayee: पीएम मोदी, राष्ट्रपति ने दी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी श्रद्धांजलि

0
315

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी और अमित शाह ने दिल्ली स्थित सदैव अटल स्मारक पहुंचकर पूर्व पीएम अटल को नमन किया और पुष्प अर्पित की। उनके अलावा लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किए। पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘देशवासियों के दिलों में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।’ पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर स्मारक स्थल पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। यहां कई दिग्गज नेता शामिल हुए। अटल जी को श्रद्धांजलि देने वालों में पीएम मोदी और राष्ट्रपति के अलावा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और महेंद्र नाथ पांडेय समेत कई और नेता शामिल थे।