PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री ने गुजरात को दी 5,536 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात

0
87
PM Modi Gujarat Visit
PM Modi Gujarat Visit: पीएम ने गुजरात को दी 5,536 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात, पाकिस्तान पर साधा निशाना

PM Modi Gujarat Visit Live, (आज समाज), गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज राज्य को 5,536 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। पीएम ने आज के कार्यक्रम की शुरुआत राजधानी गांधीनगर में रोड शो के जरिये की। 2 किमी लंबा रोड शो निकाला और इस दौरान हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री की झलक पाने के उत्सुक दिखे। इसके बाद पीएम ने गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर (Mahatma Mandir) में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।

‘शहरी विकास वर्ष 2025’ का शुभारंभ किया

गुजरात की शहरी विकास यात्रा के 20 साल पूरे हो गए हैं और इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री ने हिस्सा लिया। इसके अलावा उन्होंने ‘शहरी विकास वर्ष 2025’ का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने 5536 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास व उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने किस तरह ‘आॅपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह किए।

22 मिनट में आतंकियों के नौ ठिकाने तबाह किए

पीएम ने कहा, सशस्त्र बलों ने मात्र 22 मिनट में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया और इस सारे घटनाक्रम को कैमेरे में कैद किया गया ताकि कोई सबूत न मांगने लग जाए। इन हमलों में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। मोदी ने कहा, पाकिस्तान इस बात से भलीभांति परिचित है कि वह भारत के साथ सीधी जंग लड़ने में सक्षम नहीं है और न वह जीत सकता है। इसी कारण पड़ोसी मुल्क यहां आतंकी भेज रहा है।

आतंकियों के जनाजे पर पाकिस्तानी झंडे लगाए गए

पीएम मोदी ने कहा, भारतीय हमलों में मारे गए आतंकियों के जनाजे पर पाकिस्तानी झंडे लगाए गए। उन्हें स्टेट आनर दिया गया। कई बड़े नेता और सेना के अधिकारी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। पाकिस्तान सेना ने आतंकियों को सलाम किया, जिससे साफ है कि आतंकी गतिविधि कोई प्रॉक्सी वॉर नहीं है, बल्कि यह पाकिस्तान की सोची-समझी युद्ध की रणनीति है। मोदी ने कहा, अगर आप (पाकिस्तान) वॉर कर रहे हैं, तो आपको जवाब भी वैसे ही मिलेगा।

1947 में मां भारती के टुकड़े हुए

प्रधानमंत्री ने कहा, 1947 में मां भारती के टुकड़े हुए। जंजीरें कटनी चाहिए थीं, पर भुजाएं काट दी गर्इं। देश को तीन टुकड़ों में बांट दिया गया। उसी रात पहला आतंकी हमला कश्मीर की सरजमीं पर हुआ। आतंकियों के दम पर पाकिस्तान ने मां भारती का एक हिस्सा जबरन हड़प लिया। उन्होंने कहा, यदि उसी दिन इन आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया होता तो और सरदार पटेल जी की बात मान ली होती, तो 75 साल से जो भारत आतंकवाद का दंश झेल रहा है वह नहीं झेलना पड़ता। सरदार पटेल चाहते थे कि जब तक पीओके हमें वापस न मिले, तब तक वहां से सेना वापस नहीं आनी चाहिए, पर उस समय उनकी बात नहीं मानी गई। तभी से इन मुजाहिद्दीन के मुंह में खून लग गया था और पहलगाम हमला भी उसी का विकृत रूप था।

हार देखकर पाकिस्तान ने लिया प्रॉक्सी वॉर का सहारा

प्रधानमंत्री ने कहा, पाकिस्तान के साथ जब भी जंग की नौबत आई, हमेशा भारत ने उसे धूल चटाई। अब पड़ोसी मुल्क समझ गया है कि वह लड़ाई में वह भारत से किसी सूरत में नहीं जीत सकता। यही वजह है कि पाकिस्तान ने प्रॉक्सी वॉर का सहारा लिया। उसने भारत के खिलाफ साजिशें रचने के लिए आतंकी तैयार करने शुरू किए और उन्हें वह भारत भेजने लगा। 75 साल से यही चल रहा है।

ये भी पढ़ें : PM Modi का गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, गांधीनगर में रोड शो से की शुरुआत