PM Modi Five-Nation Tour: भारत लौटे प्रधानमंत्री, दौरे को सफल बताया

0
107
PM Modi Five-Nation Tour
PM Modi Five-Nation Tour: भारत लौटे प्रधानमंत्री, दौरे को सफल बताया

PM Modi Concludes 5-Nation Tour, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के सफल दौरे के बाद आज सुबह नई दिल्ली लौट आए। 2 से 9 जुलाई तक वह घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया के दौरे पर रहे। उनके दौरे का पहला पड़ाव घाना और अंतिम पड़ाव नामीबिया था। ब्राजील (Brazil) की अध्यक्षता में रियो डी जनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (17th BRICS Summit) में उनकी भागीदारी भी शामिल थी।

घाना : 2 जुलाई को राजधानी अकरा पहुंचे

पीएम मोदी 2 जुलाई को घाना की राजधानी अकरा पहुंचे। वहां उन्होंने राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें मजबूत साझेदारी की समीक्षा की गई और आर्थिक, ऊर्जा, रक्षा सहयोग व विकास सहयोग के माध्यम से इसे और बढ़ाने के अन्य विकल्पों पर बातचीत की गई। 30 वर्षों से भी अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पश्चिम अफ्रीकी देश घाना की पहली यात्रा थी।

त्रिनिदाद और टोबैगो : संसद को संबोधित किया

प्रधानमंत्री मोदी तीन जुलाई को कैरेबियन देश त्रिनिदाद और टोबैगो गए। बतौर प्रधानमंत्री उनकी इस देश की पहली आधिकारिक यात्रा थी और 1999 के बाद से प्रधानमंत्री स्तर की पहली ऐसी यात्रा थी। मोदी ंने अपनी समकक्ष कमला प्रसाद-बिसेसर से मुलाकात की और देश की संसद को संबोधित किया।

अर्जेंटीना : राष्ट्रपति जेवियर मिली के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

प्रधानमंत्री 4 जुलाई को अर्जेंटीना की राजाानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे और वहां उन्होंने राष्ट्रपति जेवियर मिली के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं के बीच रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार, निवेश और लोगों के बीच संबंधों सहित प्रमुख क्षेत्रों में भारत-अर्जेंटीना साझेदारी को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई। मोदी ने अर्जेंटीना की अपनी यात्रा को उत्पादक बताया।

ब्राजील : ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लिया, राष्ट्रपति से द्विपक्षीय चर्चा

पीएम मोदी यात्रा के चौथे चरण में ब्राजील गए, जहां उन्होंने 6 से 7 जुलाई तक रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने ब्राजील की राजकीय यात्रा भी की और बाद में ब्रासीलिया पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित आपसी हित के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा की। ब्राजीलीयाई राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘द ग्रैंड कॉलर आफ द नेशनल आर्डर आफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया।

नामीबिया: संसद को संबोधित किया, सर्वोच्च पुरस्कार मिला

प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के अंतिम चरण में नामीबिया का दौरा किया। वहां उन्होंने नामीबिया की संसद को संबोधित किया। उनके भाषण के बाद संसद सदस्यों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। उन्हें नामीबिया के राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, आर्डर आफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस भी मिला।

यह भी पढ़ें : Namibia पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, आदिवासी ढोल बजाकर कीर्तन से किया गया स्वागत