PM Modi did Sastang dandwat in front of Ram lala: पीएम मोदी ने रामलला के सामने किया साष्टांग प्रणाम

0
895

भव्य राम मंदिर के नि र्माण कार्य के लिए आज भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। भूमि पूजन मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी और संघ प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहे। विधिविधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन आज संपन्न हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी पहले हनुमान गढ़ी में दर्शन करने गए। फिर उन्होंने रामलला का दर्शन किया। राम लला का दर्शन क रने जैसे ही पहुंचे उन्होंने वहां उन्होंने दण्डवत प्रणाम किया। इसके बाद वहां से वह भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए गए। बता दें कि इसके पहले जब नरेंद्र मोदी पहली बार संसद गए तो उन्होंने संसद के दरवाजे पर भी प्रवेश करने से पहले सिर छुका कर प्रणाम किया था। पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में 29 साल बाद पहुंचे। उन्होंने अयोध्या की यात्रा 1991 मेंकी थी उसके बाद वह अयोध्या नहीं गए।