Bathinda Plane Crash : बठिंडा में गिरा विमान, एक की मौत

0
910
Bathinda Plane Crash : बठिंडा में गिरा विमान, एक की मौत
Bathinda Plane Crash : बठिंडा में गिरा विमान, एक की मौत

हादसे में 9 लोग हुए घायल, पुलिस ने दो किलोमीटर एरिया किया सील

Bathinda Plane Crash (आज समाज), बठिंडा : बठिंडा में गत रात्रि गेहूं के खेतों में एक प्लेन गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 9 लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि सूचना मिलने के बाद जल्द ही पंजाब पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई और हादसे की जगह से करीब दो किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह विमान गिरा वह क्षेत्र आबादी से मात्र 500 मीटर दूर है।

यह घटना रात 2 बजे बठिंडा में गोनियाना मंडी के गांव आकलियां कलां में हुई। बठिंडा में जहां घायलों को भर्ती कराया गया है, उसके बाहर पुलिस बिठा दी गई है। किसी को भी घायलों से मिलने की इजाजत नहीं है। यह प्लेन कौन सा है और किसका है, इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। इसके पायलट के बारे में भी अभी कोई सूचना नहीं है।

भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पंजाब में हलचल तेज

पंजाब के 5 जिले अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। चंडीगढ़ और अमृतसर एयरपोर्ट अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। एहतियात के तौर पर सुबह 10 बजे तक सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो सहित अन्य एयरलाइंस ने यात्रियों को हिदायत दी गई है कि एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि जरूर कर लें।

फिरोजपुर की सीमावर्ती गांवों से लोगों का पलायन जारी

फिरोजपुर सीमा के साथ बसे गांवों के लोगों द्वारा पलायन शुरू कर दिया गया है। लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए लोगों ने राशन और अन्य खाद्य सामग्री जुटाना शुरू कर दिया है। लोगों में यह डर है कि आपातकाल की स्थिति में बाजार पूरी तरह बंद हो सकते हैं। फिरोजपुर में पहले भी कई बार ऐसी परिस्थितियां बनी हैं, जब कर्फ्यू लगाया गया था।

ये भी पढ़ें : Ferozepur Crime News : फिरोजपुर में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत