PF Balance Check : EPFO की वेबसाइट के इलावा कैसे चेक करे PF का बैलेंस

0
59
PF Balance Check : EPFO की वेबसाइट के इलावा कैसे चेक करे PF का बैलेंस
PF Withdrawal : EPFO जल्द जारी करेगा UPI और डेबिट कार्ड के जरिए निकासी का नियम

PF Balance Check : PF अकाउंट जिसमे कर्मचारी की सैलरी का 12% हिस्सा जमा होता है। PF अकाउंट एक सेविंग अकाउंट की तरह काम करता है। इसमें जमा की गई रकम पर आपको सरकार की तरफ से ब्याज भी दिया जाता है। कई बार लोगों को यह पता नहीं होता कि उनके PF अकाउंट में कितना पैसा जमा हुआ है। इसका पता लगाने के लिए वे EPFO ​​की वेबसाइट पर जाकर अपना PF बैलेंस चेक करते हैं।

लेकिन कई बार देखा गया है कि साइट डाउन हो जाती है। जिसकी वजह से वे बैलेंस चेक नहीं कर पाते हैं। तो आपको बता दें कि इसके अलावा भी आपके पास अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक करने के कई और तरीके हैं। आप अपने फोन से मिस्ड कॉल देकर भी अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके पीएफ अकाउंट और आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

पीएफ बैलेंस चेक

मिस्ड कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करना होगा। यह कॉल अपने आप कट जाएगी। इसके कुछ देर बाद ही पीएफ अकाउंट की जानकारी मैसेज के जरिए आपके मोबाइल पर पहुंच जाएगी।

इसके अलावा आप मैसेज भेजकर भी अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा। मैसेज में आपको ‘EPFOHO UAN <अपनी भाषा के पहले तीन अक्षर>’ टाइप करना होगा।

अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आपको ‘EPFOHO UAN HIN’ टाइप करना होगा। गुजराती के लिए ‘EPFOHO UAN GUJ’ टाइप करना होगा। मैसेज भेजने के बाद आपको अपने पीएफ अकाउंट की जानकारी एसएमएस के जरिए मिल जाएगी।

यह भी पढ़े : Ladli Behna Yojana 26th instalment : जल्द ही महिलाओं को मिलेगा 26वीं किस्त का लाभ