People’s race to buy household goods due to coronavirus in America: अमेरिका में कोरोनावायरस के चलते लोगों में घरेलू सामान खरिदने की होड़

0
404

नई दिल्ली। अमेरिका में कोरानावायरस का कहर इस कदर लोगों के दिलों में बैठ गया है कि वो दैनिक सामान की पूर्ति की होड़ में लग गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जनता से अपील की है कि वह गैर-जरूरी तौर पर सामान एकत्र नहीं करें। उन्होंने कहा कि देश की आपूर्ति श्रृंखला दुनिया में सबसे मजबूत है और यहां दैनिक उपयोग के सामान की कोई कमी नहीं है। इटली और स्पेन जैसे यूरोपीय देशों में तालाबंदी के हालात की खबरों के कारण अमेरिकी नागरिकों में चिंता की भावना पैदा हुई, जिसके चलते लोगों ने कई हफ्तों के लिए सामान इकट्ठा कर लिया।