Chandigarh Breaking News : पंजाब में मरीज चैटबॉट से ले सकेंगे मोहल्ला क्लीनिक की सुविधा

0
94
Chandigarh Breaking News : पंजाब में मरीज चैटबॉट से ले सकेंगे मोहल्ला क्लीनिक की सुविधा
Chandigarh Breaking News : पंजाब में मरीज चैटबॉट से ले सकेंगे मोहल्ला क्लीनिक की सुविधा

सीएम भगवंत सिंह मान ने जारी की व्हाट्एप चैटबॉप सुविधा का उद्घाटन

Chandigarh Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने प्रदेश के लोगों को दी जा रहीं स्वास्थ्य सुविधाओं में एक और क्रांतिकारी पहल की है। सरकार ने लोगों को जहां घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की वहीं अब इससे भी आगे बढ़कर लोगों को घर बैठे आसानी से यहां मिल रही सवास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज आम आदमी क्लीनिक के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट सुविधा का उद्घाटन किया। इस पहल से पंजाब के लोग अब घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के जरिए इलाज से जुड़ी जरूरी सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।

मरीजों को इस सुविधा से यह फायदा होगा

इस डिजिटल हेल्थ सुविधा के तहत मरीजों को दवाइयों की पर्ची, मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट, और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जानकारी सीधे उनके फोन पर उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह कदम राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और पारदर्शी, सुगम, और त्वरित बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस चैटबॉट के जरिए मरीज न केवल अपने टेस्ट और दवाइयों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि अपॉइंटमेंट बुक करने और डॉक्टरों से परामर्श लेने की सुविधा भी हासिल कर सकेंगे।

मोहल्ला क्लीनिक पर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगेगा

कुछ दिन पहले लोगों को एक बड़ी राहत देते हुए भी सीएम भगवंत सिंह मान ने घोषणा की थी कि प्रदेश के सभी मोहल्ला क्लीनिक पर कुत्तों के काटने जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए एंटी-रैबीज इंजेक्शन मुफ्त में लगाने की सुविधा देने का ऐलान किया था। यह सुविधा पहले जिला या उपमंडल स्तर के अस्पतालों में थी, लेकिन अब मोहल्ला क्लीनिकों को इस स्तर तक मजबूत किया गया है कि वहां इमरजेंसी हालात का भी इलाज संभव हो सके।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : हमारा उद्देश्य योजनाबद्ध विकास को बढ़ावा देना : मान