Parliament Security: संसद की सुरक्षा में फिर चूक, दीवार फांदकर कैंपस में पहुंचा व्यक्ति

0
84
Parliament Security:
Parliament Security: संसद की सुरक्षा में फिर चूक, दीवार फांदकर कैंपस में पहुंचा व्यक्ति
  • उत्तर प्रदेश के भदोही का है आरोपी राम कुमार बिंद
  • गुजरात के सूरत में एक कारखाने में करता है काम 

Parliament Security Lapse, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में एक बार फिर चूक हुई है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति दीवार फांदकर संसद भवन के परिसर में पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना आज सुबह की है। अधिकारियों ने बताया कि युवक बिना अनुमति के सुरक्षा घेरा तोड़कर संसद भवन की दीवार फांद गया। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के राम कुमार बिंद (Ram Kumar Bind) (19) के रूप में हुई है।

गरुड़ द्वार के पास पहुंचा था बिंद

संसद भवन के मुख्य भवन के छह द्वार हैं और पुलिस के बयान के अनुसार आरोपी राम कुमार बिंद आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे रेल भवन की तरफ से दीवार फांदकर आया और उसके बाद वह छह में से एक गरुड़ द्वार के पास पहुंचा था। पुलिस के बयान में बताया गया कि आरोपी ने संसद भवन परिसर में पहुंचने के बाद अंदर कूदने के इरादे से दीवार फांदने की कोशिश की।

बिंद कथित तौर पर मानसिक रूप से विक्षिप्त

हालांकि वहां तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) व दिल्ली पुलिस के जवानों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि राम कुमार बिंद कथित तौर पर मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह गुजरात के सूरत में एक कारखाने में काम करता है। उन्होंने कहा कि आगे की पूछताछ के लिए आरोपी को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है और मामले में आगे की जांच जारी है।

सूत्रों ने बताया कि राम कुमार बिंद ने टीकेआर 2 – संसद भवन के उत्तरी उपयोगिता द्वार के बीच की दीवार फांदकर संसद परिसर में प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि संसद परिसर में तैनात सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों ने घुसपैठिए को बिना किसी देरी के पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें : Monsoon Session Ends : 120 घंटे तय, 37 घंटे काम… हंगामे और बायकॉट में गुजर गया पूरा मानसून सत्र