Panjabi Bagh warehouse caught fire: पंजाबी बाग के गोदाम में लगी भीषण आग

0
401

नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिमी इलाके में एक गोदाम में यकायक आग लग गई। पंजाबी बाग इलाके में स्थित गोदाम भीषण आग की चपेट में आ गया। आग इतनी भयानक है कि आसमान में चारों ओर काले धुएं का गुबार छा गया है। जैसे ही फायर ब्रिगेड को गोदाम में भीषण आग की जानकारी मिली तुरंत वहां दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुटी गर्इं। अब तक की सूचना के अनुसार हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। दिल्ली फायर सर्विस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को शाम चार बजकर 57 मिनट पर सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 22 गाड़ियां भेजी गईं। अधिकारी ने कहा कि हादसे में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है और बचाव अभियान जारी है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.