(Panipat News) पानीपत। रविवार को श्रीराम दशहरा कमेटी की आम बैठक प्रधान भीम सचदेवा की अध्यक्षता में श्रीराम सेवादल, नूरवाला में हुई जिसमे दशहरा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की शुरुआत हनुमान चालीसा के पाठ के साथ की गई। *महासचिव सुभाष गुलाटी जी ने बताया की आज की बैठक में 12 अक्टूबर 2024 को दशहरे को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया हैं यमुना एन्क्लेव गेट नंबर 1 के सामने वाले बड़े मैदान में दशहरा मनाया जायेगा। इसके लिए आर्किटेक्ट से ग्राउंड का नक्शा बनवा लिया गया हैं। आम जनता के लिए, हनुमान स्वरूप, श्री राम जी की झांकी तथा विशिष्ट अतिथियों के लिए अलग अलग गेट बनाए जायेंगे।
प्रवक्ता भूषण मदान ने बताया की बहुत ही भव्य मंच और विशाल रावण के पुतले बनाए जायेंगे। आने जाने वाले सभी रास्तों को ठीक करवाया जा रहा हैं ताकि हनुमान स्वरूपों को और आम जनता को परेशानी नहीं हो। सभी रास्तों पर सुंदर तोरण द्वार बनाए जायेंगे। श्रीराम सेवादल के प्रधान हरबंस आनंद ने सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा श्रीराम दशहरा कमेटी के साथ मिलकर त्यौहार मनाने का संकल्प लिया आज की बैठक में मनोहर लाल शर्मा, राजकुमार जैन, राधेश्याम नासा, सुभाष बठला, दिनेश खुराना, लोकेश झांब, बंटी चुघ, सतीश सुखीजा, सुनील थम्मन, हरीश अरोड़ा, विपिन बजाज, गुलशन शर्मा, राकेश आनंद, यश माटा, मोहिंदर खत्री, लाजपत मल्होत्रा, प्रीतम बत्रा, अशोक कालड़ा, महिंदर क्वात्रा, कमल आहूजा, संजय धवन, सोमनाथ मदान, चंदर आर्य, अमर मिगलानी, प्रेम मदान, विक्की, मदन लाल मजोका, सुंदर वधवा, रामस्वरूप चावला, पंकज त्यागी, यशपाल कक्कड़, हरीश खत्री, बीडी वधवा, राजेश शर्मा, चिमन गुलाटी, संजय मदान आदि सदस्य मौजूद रहे। सभी सदस्यों ने तन मन धन से सहयोग देने तथा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से दशहरा मनाने में सहयोग करने का वचन दिया।


