Panipat News : 10 सितंबर को पानीपत शहरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज भरेंगे अपना नामांकन

0
251
BJP candidate for Panipat Urban Assembly Pramod Vij will file his nomination on September 10.

(Panipat News) पानीपत। पानीपत शहरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार विज 10 सितंबर मंगलवार को अपना चुनावी नामांकन दाखिल करेंगे, विज के नामांकन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी शिरकत करेंगे। विज ने अपने नामांकन के पूर्व ही अपना चुनावी प्रचार अभियान चालू कर दिया है। विज डोर टू डोर जाकर लोगों को अपने एवं भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिना रहे एवं जन जन से वोट की अपील कर रहे हैं। विज के नामांकन रैली सुबह 09 बजे उनके जीटी रोड स्थित कार्यालय से लघु सचिवालय तक निकलेगी।