Panipat News : आईबी कॉलेज में सिलाई इंटर्नशिप कार्यक्रम का हुआ समापन

0
165
Sewing internship program concluded in IB College

(Panipat News) पानीपत। आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेंइंटर्नशिप इकाई और श्री सीतल दास जैन फाउंडेशन, पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सिलाई इंटर्नशिप कार्यक्रम का समापन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कपिल जैन (ट्रस्टी, श्री सीतलदास जैन फाउंडेशन) ने इंटर्नशिप के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि कौशल सीखना आज के समय की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सिलाई जैसे व्यावहारिक कौशल न केवल रोजमर्रा की गतिविधियों का हिस्सा हैं, बल्कि भविष्य में फैशन डिजाइनिंग जैसे करियर विकल्प भी प्रदान करते हैं एवं महिलाओं को स्वरोज़गार भी प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था ग़रीब बच्चों के उत्थान के लिए उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करती है, जिससे वे अपनी पढ़ाई सुचारु रूप से जारी रख सकें।

समारोह में कॉलेज की उप-प्राचार्या डॉ. किरण मदान भी मौजूद रहीं

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े श्री सीतल दास जैन फाउंडेशन सहयोग के लिए धन्यवाद किया एवं सभी विद्यार्थियों, प्रशिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस इंटर्नशिप से 60 छात्राओं को लाभ प्राप्त हुआ। प्राचार्या ने सभी छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह में कॉलेज की उप-प्राचार्या डॉ. किरण मदान भी मौजूद रहीं। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी और छात्राओं कोनिरंतर प्रयासरत रहने तथा अन्य विद्यार्थियों को भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया।

इंटर्नशिपसेल की समन्वयक माधवी ने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि छात्राओं ने अत्यंत लगन और समर्पण के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने कौशल समन्वय शालू को इस आयोजन में उनके समन्वय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रशिक्षक निशा के योगदान की भी विशेष प्रशंसा की,जिन्होंने छात्राओं को सिलाई का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया।समारोह में डॉ. प्रवीण कुमार और सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर शिखा भी उपस्थिति रही। उन्होंने टीम के सामूहिक प्रयासों की सराहना की।

Panipat News : बुद्ध पूर्णिमा पर राजकीय महिला महाविद्यालय में हुआ प्रेरणादायी आयोजन