New Bus Stand Panipat : जल्द शुरू किया जाएगा सिवाह में नया बस स्टैंड : डीसी

0
432
Panipat News/New Bus Stand Panipat
डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया बस स्टैंड शिफ्टिंग को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए।
Aaj Samaj (आज समाज),New Bus Stand Panipat, पानीपत: सिवाह गांव में स्थित बनने वाला नया बस स्टैंड अब लगभग बनकर तैयार हो गया है। बस स्टैंड का कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। बस स्टैंड की शिफ्टिंग को लेकर डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बुधवार को सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही बस स्टैंड सिवाह गांव में नए बस स्टैंड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। जिससे शहर को ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी। डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस-जिस विभाग का नये बस स्टैंड पर जो भी काम करना बाकी है, वे उसे जल्द से जल्द पूरा करें।
  • बस स्टैंड शिफ्टिंग को लेकर डीसी ने ली सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक और दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

30 डिजिटल सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी रहेगी

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर जाकर मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि नया बस स्टैंड शुरू किया जा सके। बैठक के दौरान जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि नये बस स्टैंड के भवन में एक सुंदर पार्क सहित फूलदार पौधे और आधुनिक फायर सिस्टम तथा सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पूरे बस स्टैंड भवन पर 30 डिजिटल सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी रहेगी। इस अवसर पर डीआरओ राजकुमार भोरिया, डीडीपीओ सुमित चौधरी, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता जतिन खुराना सहित सभी संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh: दिल्ली पुलिस ने यूपी में बृजभूषण के घर गवाहों के बयान दर्ज किए

यह भी पढ़ें : US on Indian Democracy: पीएम मोदी का अमेरिका दौरा दोनों देशों के संबंधों के लिए अहम

Connect With Us: Twitter Facebook