MJR Institute : पदक जीतने से निखरता है खिलाड़ियों का आत्मसम्मान : कंवर रविंद्र सैनी

0
403
Panipat News/MJR Institute
Panipat News/MJR Institute
Aaj Samaj (आज समाज),MJR Institute,पानीपत : एमजेआर संस्थान द्वारा विजेताओं को प्रोहतासहित किया गया तथा स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक प्राप्त खिलाड़ियों को बधाई दी। 10वीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2023  का आयोजन खालसा कॉलेज में दिनांक 10 से 11 जून 2023 को पंजाब के अमृतसर शहर में किया गया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, आदि राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए कोच मुकेश सरोहा ने बताया कि हमारी एमजेआर एकेडमी के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 3 रजत व 2 कांस्य पदक जीते जिसमें से स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम है। अंशुल सरोहा, जतिन अनेजा, यश सरोहा, वंश, योगेश नरवाल तथा रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम है लक्की, लक्ष्य, हनिका व कांस्य पदक युग सरोहा व अरमान ने जीता।

यह भी पढ़ें : Karnal News : ना फरमानी करने वाले तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने की सख्त कार्रवाई 

यह भी पढ़ें :Horticulture Awareness Camp : बागवानी विभाग की ओर से विभिन्न गांवो में बागवानी जागरूकता कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook