Panipat News मिथुन तिवारी बने खरखौदा भाजपा मंडल सचिव

0
265
Mithun Tiwari becomes Kharkhoda BJP divisional secretary

खरखौदा। भाजपा पार्टी द्वारा मिथुन तिवारी को खरखौदा मंडल का सचिव नियुक्त किया गया है। मिथुन तिवारी ने सभी शीर्ष नेताओं का धन्यवाद करते हुए अपने पद का निष्ठा पूर्वक कार्य करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि समाज के अंदर जरूरतमंद लोगों के कार्य करने में अग्रिम भूमिका निभाते रहेंगे।