
Aaj Samaj (आज समाज), Foundation stone of Dharamshala in Chulkana Dham, पानीपत : जय श्री श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट द्वारा चुलकाना गांव (समालखा, पानीपत) में 3500 गज भूमि पर धर्मशाला का शिलान्यास बड़ी धूमधाम से किया गया।
- श्याम भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते फरीदाबाद के श्याम मित्र मंडल ने चुलकाना धाम के बस अड्डे पर धर्मशाला बनाने का लिया फैसला
चुलकाना धाम बस अड्डे पर बनेगी धर्मशाला
उल्लेखनीय है कि फरीदाबाद के श्याम मित्र मंडल ने चुलकाना धाम के बस अड्डे पर धर्मशाला बनाने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार में पूर्व सचिव रहे अजय गौड़, रितु गौड़, ट्रस्ट के प्रधान अरविंद गुप्ता, उपप्रधान विनय गुप्ता, मुनीश जैन धर्मपत्नी भावना जैन सहित सपरिवार पानीपत से और गांव के पूर्व सरपंच मदन शर्मा सहित अरविंद गुप्ता, विनय गुप्ता, परवीन छौक्कर, बल्ली छौक्कर, देवेंद्र, अमित पुजारी, सुभाष मास्टर, पार्षद सुंदर छौक्कर, गौरव व सोनू शर्मा ने हवन के साथ भूमि पूजन किया। संयुक्त रूप से धर्मशाला की नींव रखी। पुण्य के इस कार्य के भागीदार बने।

श्याम रसोई के नाम से भक्तों के लिए 24 घंटे चलेगा भंडारा
ट्रस्ट के उपप्रधान समाजसेवी मुनीश जैन ने बताया कि दान की 3500 वर्गगज जमीन में धर्मशाला का निर्माण होगा, जो सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। फरीदाबाद के श्याम प्रेमियों द्वारा इसका निर्माण करवाया जाएगा। श्याम समिति इसका देखरेख करेगी। श्याम बाबा के दर्शन के लिए आने वालों को ठहरने के लिए किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। धर्मशाला में 24 घंटे भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था निःशुल्क व्यवस्था होगी। श्याम रसोई के नाम से भक्तों के लिए 24 घंटे भंडारा चलता रहेगा।
ये रहे मौजूद
धर्मशाला की नींव के अवसर पर श्री श्याम प्रभु का भव्य संकीर्तन भी हुआ। सोनू सांवरिया, श्याम दासी रेनू दीदी, अंश गर्ग, प्रिंस गर्ग आदि कलाकारों द्वारा बाबा श्याम की महिमा का गुणगान किया गया। इस अवसर पर गुलशन सरोहा आदि मौजूद रहे।
- New York Times Report: पीएम मोदी की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण उनका रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’
- Tesla CEO Elon Musk: जल्द भारत में होगी टेस्ला, सौर-पवन ऊर्जा की भी बेहतर संभावनाएं
- Jitan Ram Manjhi: बिहार के पूर्व सीएम व ‘हम’ संरक्षक एनडीए में शामिल
Connect With Us: Twitter Facebook