जिले के गांव में ईद के दिन दो भैंसे काटने की वारदात

0
409
Panipat News-Cut two buffaloes on the day of Eid
Panipat News-Cut two buffaloes on the day of Eid
  • वायरल हुई वीडियो से हुई आरोपियों की पहचान
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : जिले के सनौली थाना क्षेत्र के एक गांव में ईद के दिन खेतों में सरेआम 2 भैंसों के काटने का मामला सामने आया है, वहीं मौके पर कुछ स्थानीय लोगों ने इस पूरी वारदात की वीडियो बना ली। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एक युवक ने इसकी शिकायत सनौली थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 9 नामजद समेत 10 अन्यों के खिलाफ धारा 11 पशु क्रुरता एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में हाथवाला निवासी गौरव ने बताया कि 29 जून को ईद थी। उस दिन सनौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नवादा पार के खेतों में खुलेआम दो भैंसों को काटा गया, जिसमें गांव हथवाला के भी लोग शामिल थे। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई। इनके अलावा 10 और भी अन्य व्यक्ति वीडियो में खड़े दिखाई दे रहे हैं, जिनकी पहचान नहीं पता।

यह भी पढ़ें : NIILM University : एन आईआई एल एम अंडर ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू

यह भी पढ़ें :Watermelon Benefits: गर्मियों में तरबूज खाने से मिलते है गजब के फायदे, जानिए 5 बड़े फायदों के बारें में

Connect With Us: Twitter Facebook