Chief Minister Antyodaya Family Upliftment Scheme : मडलौडा में दो दिवसीय अंत्योदय मेले में 676 लोगों ने करवाया पंजीकरण: एडीसी

0
414
Panipat News/Chief Minister Antyodaya Family Upliftment Scheme
Panipat News/Chief Minister Antyodaya Family Upliftment Scheme
Aaj Samaj (आज समाज),Chief Minister Antyodaya Family Upliftment Scheme, पानीपत : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत बुधवार को मडलौडा की पंजाबी धर्मशाला में दूसरे दिन भी अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय अंत्योदय मेले में 676 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया। एडीसी वीना हुड्डा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के निर्देश पर गरीब लोगों का आर्थिक उत्थान करने के लिए जिला में चौथे चरण में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

सभी पात्र लोगों की काउंसलिंग भी की गई

मडलौडा में लगे दो दिवसीय मेले में 676 पात्र लोगों को बुलाया गया था। इन सभी पात्र लोगों की काउंसलिंग भी की गई। काउंसलिंग का कार्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने की। उन्होंने बताया कि मेले में पहुंचे लोगों की सहायता के लिए मेले में हैल्प डेस्क लगाए गए। किसी के कागजात में यदि कोई भी कमी है तो उसे मौके पर ही ठीक किया जा रहा है। मेले में 19 विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए हैं। काउंसलिंग के बाद ही लाभार्थियों को सम्बंधित विभाग के स्टॉल पर भेजा जाता है। इसके बाद सम्बंधित विभाग मौके पर ही सारी कार्रवाई पूरी करवाकर लाभार्थी को योजना के साथ जोड़ने का कार्य करते हैं।

यह भी पढ़ें :  Haryana Election 2024: हरियाणा में 2024 के लिए बिछी चुनावी बिसात, जानिए राजनीतिक दलों के गठबंधन पर क्या बन रहे सियासी समीकरण

यह भी पढ़ें :   Death Penalty In India: फांसी के जरिये मौत की सजा को बलदने की तैयारी में केंद्र सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook