Panchkula News : पंचकूला के वार्ड नंबर 9 के पार्कों की हालत खस्ता, 22 लाख टेंडर होने पर भी काम अधूरा

0
88
The condition of the parks in ward number 9 of Panchkula is bad, work is incomplete despite tender of Rs 22 lakh

(Panchkula News) पंचकूला। वार्ड नंबर 9 के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित दो लिंक पार्कों की हालत बेहद खराब है। यहां ना तो सड़क बनी है, ना ही सफाई हुई है और ना ही दीवारों पर पेंट किया गया है। हैरानी की बात यह है कि इन पार्कों के सौंदर्यीकरण और मरम्मत के लिए वर्ष 2022 में 22 लाख रुपए का टेंडर महादेव इंटरप्राइजेज को अलॉट किया गया था, लेकिन दो साल बीतने के बावजूद आज तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ।

स्थानीय निवासी और शिकायतकर्ता देवराज शर्मा ने बताया कि टेंडर में पार्क की सड़कें बनवाने, टाइल्स लगाने, कर्व लगाने, दीवारों की मरम्मत और पेंटिंग शामिल थी। लेकिन पार्कों में एक रुपये का भी कार्य नहीं हुआ। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिना काम हुए ही पूरा बिल बनाकर जीआई की आईडी से एक्शन की आईडी पर भेज दिया गया।

देवराज ने प्रशासन से मामले की विजिलेंस जांच की मांग की है और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जनता के पैसों का इस तरह दुरुपयोग होना बेहद गंभीर मामला है।

जब नगर निगम के जीआई नरेंद्र से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि यह जवाब एक्शन या कमिश्नर ही दे सकते हैं। वहीं जब एक्शन प्रमोद कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे अस्पताल में भर्ती हैं और फिलहाल बात नहीं कर सकते। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस घोटाले की गहन जांच हो और जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त सजा मिले।