Panchkula News : आम आदमी पार्टी में पंचकूला से कांग्रेस के कई बड़े नेता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल

0
68
Several prominent Congress leaders and hundreds of workers from Panchkula have joined the Aam Aadmi Party.
  • आगामी पंचकूला नगर निगम चुनाव में बदलाव के संकेत

Panchkula News(आज समाज नेटवर्क )पंचकूला। आम आदमी पार्टी (आप) के पंचकूला जिला कार्यालय, सेक्टर 20 में पंचकूला के जिला अध्यक्ष राजीव मनोचा और हरियाणा प्रदेश के जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर की अगुवाई में किया गया।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल पंगोत्रा सहित रणवीर ग्रेवाल, सुश्री चंद्रकांता, सुश्री ज्योति सैनी, वीनस, सुनील खोसला, राजीव कुमार, सुनील कुमार, सुश्री कन्नू चावला, धन सिंह राणा ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इन नेताओं ने आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता के कर-कमलों से पार्टी की सदस्यता ली। इस ऐतिहासिक ज्वाइनिंग कार्यक्रम का संचालन आम आदमी पार्टी हरियाणा की प्रदेश ज्वाइनिंग समिति के चेयरमैन ओम प्रकाश गुज्जर ने किया।

पंचकूला का विकास ठप पड़ा है और हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. सुशील गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी हरियाणा ने कहा, “पंचकूला ने पिछले कई वर्षों से भाजपा और कांग्रेस दोनों की सरकारें देखी हैं, लेकिन पंचकूला का विकास ठप पड़ा है। हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी पंचकूला में चुनाव ‘झाड़ू’ निशान पर लड़ेगी और जोरदार बहुमत से नगर निगम चुनाव जीतेगी। हमने पहले ही सभी 20 वार्डों के लिए ब्लॉक अध्यक्षों और वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति कर ली है। यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि पंचकूला और हरियाणा में सामाजिक及राजनीतिक, दोनों क्षेत्रों के लोग तेजी से आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। ये सभी नए साथी पार्टी को हरियाणा में मजबूत करेंगे और हम सब मिलकर हरियाणा की प्रगति, विकास और खुशहाली के लिए काम करेंगे।

जल्द ही, समाज और राजनीतिक क्षेत्र के और भी लोग हमसे जुड़ेंगे और हम आगामी नगर निगम चुनाव मजबूती से लड़ेंगे

ओम प्रकाश गुज्जर, चेयरमैन, प्रदेश ज्वाइनिंग समिति ने कहा, “पंचकूला की राजनीति में आम आदमी पार्टी की मजबूत लहर चल रही है। राजनीति में वास्तविक बदलाव लाने के लिए प्रतिदिन अधिक से अधिक लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। जनता पुराने राजनीतिक तरीकों से तंग आ चुकी है। लोगों को विकास चाहिए और आम आदमी पार्टी ही हरियाणा में उनकी एकमात्र उम्मीद है। जल्द ही, समाज और राजनीतिक क्षेत्र के और भी लोग हमसे जुड़ेंगे और हम आगामी नगर निगम चुनाव मजबूती से लड़ेंगे।

अनिल पंगोत्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व ओएसडी उपमुख्यमंत्री, हरियाणा ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा, “आम आदमी पार्टी अब हरियाणा की एकमात्र उम्मीद है। उन्होंने कांग्रेस पर न तो कोई स्पष्ट विजन और न ही जमीन पर कार्यकर्ता होने का आरोप लगाया। पंचकूला के वर्तमान कांग्रेसी विधायक चंदरमोहन पर निशाना साधते हुए पंगोत्रा ने कहा कि वे अपनी MLA बनने के बाद जीत का आनंद ले रहे हैं और उन्हें पंचकूला की जनता की कोई चिंता नहीं है। एक साल बाद भी वे जनता के बीच एक बार भी नहीं दिखे।

अरविंद केजरीवाल जी का आशा, विकास और प्रगति का मॉडल आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत 

पंगोत्रा ने कहा कि वे पंचकूला के विकास के लिए काम करना चाहते हैं और कांग्रेस में उन्हें ऐसा कोई अवसर नहीं मिल रहा था, इसलिए उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है। अरविंद केजरीवाल जी का आशा, विकास और प्रगति का मॉडल आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है और मैं हरियाणा में पार्टी की प्रगति और समाज व जनता के हित में काम करना चाहता हूं।इस मौके पर पंचकूला के जिला अध्यक्ष राजीव मनोचा ने पार्टी में ज्वाइन हुए सभी व्यक्तियों का दिल से धन्यवाद कहा और कहा कि आम आदमी पार्टी में सभी का स्वागत है यहां सभी का मान सम्मान पूरा होगा।

यह भी पढ़े:- Panchkula News : एसडीएम ने धान खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण