आज समाज, नई दिल्ली: Panchayat 4 Teaser Out: अमेजन प्राइम वीडियो पर जल्द ही ‘पंचायत’ का सीजन 4 रिलीज किया जाएगा। अब तक पंचायत के 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं और सभी हिट साबित हुए हैं। पंचायत 4 को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है। पंचायत 4 में फिर से काफी ड्रामा और बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। अब पंचायत 4 का टीजर रिलीज हो गया है।
फुलेरा गांव में आतंक फैलाने वाले और विधायक से अच्छी दोस्ती करने वाले भूषण उर्फ बनराकस ने प्रधानजी से सीधा मुकाबला करने का फैसला किया है। अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में पंचायत 4 की रिलीज डेट की घोषणा की थी। अब इस सीरीज का मजेदार टीजर भी सामने आ गया है। टीजर से समझ आ रहा है कि इस साल फुलेरा गांव में खूब राजनीति देखने को मिलेगी।
टीजर काफी दिलचस्प
यह शो अब सिर्फ एक शो नहीं रह गया है बल्कि एक इमोशन बन गया है। सीरीज का एक टीजर आज अमेजन प्राइम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। टीजर काफी दिलचस्प है और इस बार एक नए किरदार की एंट्री भी होती दिख रही है। सीरीज 2 जुलाई को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी।
प्रधानजी और बनारसी के बीच होगी घमासान लड़ाई
टीजर में बताया गया है कि भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों में से एक है। इसका एक छोटा सा हिस्सा फुलेरा गांव है, जहां चुनावी जंग होगी। प्रधानजी और उनके साथी चुनाव जीतने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बनारसी और उनके साथियों ने विधायक को अपने चंगुल में फंसा लिया है। एक तरफ प्रधानजी और मंजू देवी पूरे गांव में लौकी बांट रहे हैं,
वहीं दूसरी तरफ बनारसी और क्रांति देवी ने दोनों को चुनाव में मिलने के लिए कहा है।इस 1 मिनट के टीजर में चुनाव के साथ-साथ आप सचिव जी और रिंकी के प्यार को बढ़ता हुआ देख सकते हैं। ऐसे में दोनों रोमांस करते, नजरें मिलाते और नजरें चुराते नजर आएंगे।
इस बार डीएम मैडम और एमपी जी भी कुछ करेंगे।पिछले सीजन के बाद सवाल ये उठता है कि आखिर प्रधान जी को किसने गोली मारी। पंचायत 4 में सेक्रेटरी जी और रिंकी की प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा गांव में चुनाव का मौसम है और इस बार गांव में प्रधान जी VS बनराकस यानी भूषण की भिड़ंत होने वाली है।