Palwal News : बिजली समस्या को लेकर महिलाओं ने लघु सचिवालय के सामने किया हंगामा

0
140
Palwal News : बिजली समस्या को लेकर महिलाओं ने लघु सचिवालय के सामने किया हंगामा
महिलाओं से समझाते हुए।
  • घंटों जाम में फंसे रहे वाहन चालक लघु सचिवालय से लेकर हाईवे तक लगा जाम, पुलिस ने संभाला मोर्चा

(Palwal News) होडल। पिछले दस दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे सौंध गांव के महिलाओं की अगुवाई में लघु सचिवालय होडल के सामने हंगामा खड़ा कर दिया।बार बार शिकायत के बावजूद बिजली की समस्या से निजात नहीं मिलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने पहले बिजली विभाग कार्यालय और बाद में लघु सचिवालय के सामने आकर रोड जाम कर दिया। स्कूली बस से लेकर छोटे बड़े सभी वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। गांव के लोगों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा कई दिनों से आश्वासन देकर उन्हें बैरंग लौटा दिया गया। जाम इस कदर लग गया कि लोगों के होश फाख्ता हो गए।

उपमंडल प्रशासन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन हो रहा था लेकिन किसी भी अधिकारी ने बाहर आकर लोगों की समस्या पर गौर करने की जहमत नहीं उठाई। लोग हैरत में थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर पुनहाना बडक़ली मार्ग व नूंह मेवात मार्ग पूरी तरह से जाम है वाहन चालक हौरन पर हौरन बजा रहे हैं लेकिन कोई अधिकारी बाहर निकल कर नहीं आया।  पुलिस प्रशासन एक्टिव हुआ और मोर्चा संभाला लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस के आश्वासन मानने को तैयार नहीं हुए। त पुलिस प्रशासन ने और फोर्स बुलाई जिसमें महिला पुलिस कर्मी शामिल थे।

अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया

हंगामा बढ़ते देख उपमंडल बिजली विभाग अधिकारी बुलाये गए। बिजली विभाग अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आज शाम तक ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण राजी हुए तब जाकर रोड़ जाम पर काबू किया गया।

उक्त मामले पर बिजली विभाग के एसडीओ यशवीर सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में अक्सर फाल्ट की समस्या आती है। उन्होंने बताया कि गांव की तार बदली जा रही है। तार बदलने का काम लगभग पूरा हो गया है। आज शाम

यह भी पढ़े : World Breastfeeding Day : एक अगस्त से तक अगस्त मनाया जाएगा विश्व स्तनपान दिवस : मीरा