प्रदेश के सात सरहदी जिलों पर भारी गोलाबारी, दर्जनों ड्रोन भी दिखे
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव में जम्मू-कश्मीर के बाद सबसे ज्यादा प्रभाव पंजाब पर पड़ रहा है। प्रदेश की लंबी सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है। यही कारण है कि पाकिस्तानी सेना पंजाब को टारगेट कर रही है।
लगातार दूसरे दिन जैसे ही अंधेरा हुआ पाकिस्तान की तरफ से फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट पर बड़े हथियारों से हमला किया गया। इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से दर्जनों ड्रोन भी पंजाब में भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश करते रहे। हालांकि गनीमत यह रही कि पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलाबारी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, तीन घायल
फिरोजपुर के खाई सेमे के गांव में ड्रोन गिरने के बाद घर में आग लग गई। यहां 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय ड्रोन गिरा, घर की लाइट जल रही थी। वहीं गुरदासपुर में करतारपुर कॉरिडोर से 20 किमी दूर तेज धमाका हुआ। हमले के बीच पठानकोट, फिरोजपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, फाजिल्का, पटियाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा में भी ब्लैकआउट कर दिया गया।
सरकार ने खाली करवा दिए हैं गांव
प्रदेश सरकार और सुरक्षा बलों ने तनाव को देखते हुए पाकिस्तान की सीमा से सटे गांवों को पहले ही खाली करवा दिया था। लोगों को अपने सामान और पशुओं के साथ सुरक्षित स्थानों की तरफ जाने के लिए बोल दिया गया था। यही कारण है कि अब पाकिस्तान द्वारा रिहायशी इलाकों को टारगेट करने के बावजूद भी जानी नुकसान ज्यादा नहीं हो रहा है।
पंजाब सीएम ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
युद्ध के हालात के बीच पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान ने अपनी कैबिनेट की अहम बैठक गत दिवस बुलाई। इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि प्रदेश सरकार इस मुश्किल घड़ी में केंद्र सरकार और सुरक्षा बलों के साथ है और प्रदेश के सुरक्षा बल सेना और बीएसएफ को हर संभव सहयोग देंगे। इसके साथ ही प्रदेश की स्वास्थ्य एवं फायर सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : दशकों से पंजाब के अधिकारों की लूट हुई : डॉ. बलजीत कौर