Pakistan targets residential areas, army gives a befitting reply, 12 Pak soldiers killed: पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया, सेना ने दिया करारा जवाब, 12 पाक सैनिक ढेर

0
358

जम्मू। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों और सीजफायर उल्लंघन से बाज नहीं आता। गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए बड़े हथियारों से सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 12 सैनिकों को मारे गए। कई पाकिस्तानी चौकियों के भी तबाह होने की खबर है। स्वतंत्रता दिवस पर सीमापार से कृष्णा घाटी सेक्टर में सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया। गुरुवार को करीब दो घंटे तक चली गोलाबारी में सेना को किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। पाकिस्तान द्वारा रिहायशी इलाकों को निशाने बनाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसके बाद सेना ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इस दौरान पीओके के बट्टल में पाकिस्तानी सेना के करीब एक दर्जन जवान मारे गए। इसके बाद सीमापार से गोलाबारी बंद कर दी गई।