Organizing Kabaddi Competition: हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय में आयोजित करवाई कबड्डी प्रतियोगिता

0
89
Organizing Kabaddi Competition
Organizing Kabaddi Competition
हांसी, मनमोहन शर्मा:
Organizing Kabaddi Competition: अमित यशवर्धनभा.पु.से. के दिशा-निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान के तहत हांसी पुलिस ने खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए गांव सिसाय कालीरावण में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया।

8 गांवो की टीमों ने लिया भाग

हांसी पुलिस की नशा मुक्ति टीम इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार ने बतलाया कि युवाओं को नशेसे दुर रखने के लिए गांव सिसाय कालीरावण में आयोजित प्रतियोगिता में गांव सिसाय बोलान, मसुदपूर, लोहारी राघो, सिघंवा, कुम्भा, गगन खेड़ी और गांव महजत कुल 8 गांवो की टीमों ने भाग लिया।

मैचों में सभी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया

सभी मैचों में सभी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। सभी मुकाबले कड़े टक्कर केरहें। सेमीफाइनल मैच में कुम्भा व सिसाय कालीरावण के बीच दूसरे मैच में लोहारी व गगन खेड़ी के बीच बहुत ही कांटे के मैच हुए। जिसमें फाइनल मैच गांव गगन खेड़ी और सिसाय कालीरावण की टीमों के बीच जबरदस्त कांटे का मुकाबला हुआ। जिसमें गांव सिसाय कालीरावण की टीमने फाइनल मैच में गांव सिंघवा की टीम को 27-24 से हराकर कर जीत हासिल की। विजेता टीम को हांसी पुलिस की तरफ से आकर्षक इनाम देकर सम्मानित किया और सभी खिलाड़ी को रिफ्रेशमेंट करवाया गया।

यातायात नियमों की जानकारी दी Organizing Kabaddi Competition

सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीणों, युवाओं औरखिलाड़ियों को नशे के खिलाफ और सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी गई। नाबालिग बच्चों को बालिग होने तक वाहन नहीं चलाने हेतु बताया गया।

नशे से दूर रहने हेतु प्रोत्साहित किया

नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए नशे से दूर रहने तथा गांव और आस-पास नशे से सम्बंधित सामान बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने हेतु प्रोत्साहित किया। मैच के उपरांत पुलिस ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिएरिफ्रेशमेंट करवाया गया। सभी युवाओं ने नशे के खिलाफ जागरूक रहने और अपने आस पास के  लोगों को भी जागरूक करने की शपथ ली।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई