Operation Sindoor: पूरे देश को सशस्त्र बलों और बीएसएफ पर गर्व : अमित शाह

0
82
Operation Sindoor
Operation Sindoor: पूरे देश को सशस्त्र बलों और बीएसएफ पर गर्व : अमित शाह

Amit Shah Addresses BSF Investiture Ceremony, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय सशस्त्र बलों के ‘आपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा सीजफायर के उल्लंघन का पाकिस्तान को माकूल जवाब देने के लिए फोर्स की जमकर तारीफ की है। आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या कर दी थी और इसके प्रतिशोध में भारतीय सशस्त्र बलों ने आपरेशन सिंदूर चलाया।

सीजफायर के उल्लंघन पर BSF ने पाक को दिया करारा जवाब

आपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) आतंकियों 9 ठिकाने तबाह कर दिए। इसके बाद पाकिस्तान ने सीमा पार से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जिसका बीएसएफ ने उसे करारा जवाब दिया है। इसी को लेकर गृह मंत्री ने बल की सराहना की है।

आपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम

वह शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल अलंकरण समारोह (Investiture Ceremony) को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आपरेशन सिंदूर को प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, देश की खुफिया एजेंसियों द्वारा दी गई सटीक जानकारी और भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मारक क्षमता के अद्भुत प्रदर्शन का परिणाम बताया।

तनाव के चरम पर पहुंचने के बावजूद बीएसएफ ने सीमा नहीं छोड़ी

भारतीय बलों ने जिन आतंकी ढांचों को नष्ट किया, आतंकी वहीं बैठकर भारत के खिलाफ हमलों की साजिश रचते थे। वहीं से वे हमलों के लिए अपने गुर्गों को निर्देश देते थे। अमित शाह ने कहा, पूरे देश को सशस्त्र बलों और बीएसएफ पर गर्व है। भारत-पाक के बीच तनाव के चरम पर पहुंच जाने के बावजूद बीएसएफ ने सीमा नहीं छोड़ी। जब उस तरफ से गोलाबारी हुई तो बीएसएफ के जवानों ने उन पर जवाबी कार्रवाई की।

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री ने आॅपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल किए गए स्वदेशी हथियारों की सटीकता को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा, हमने आॅपरेशन सिंदूर के दौरान स्वदेशी रक्षा हथियारों की सफलता भी देखी और मुझे यकीन है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगे। बता दें कि बीएसएफ दो सबसे महत्वपूर्ण सीमाओं-पाकिस्तान और बांग्लादेश की रक्षा करती है।

दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा भारत

अमित शाह ने कहा, हमारा देश कई दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा है। पाकिस्तान ने कई वर्षों से कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है, लेकिन उसे उचित जवाब नहीं दिया गया। वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनी और पहला बड़ा हमला उरी में हमारे सैनिकों पर हुआ, उन्हें जिंदा जलाने का दुस्साहस किया गया। इसके जवाब में हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके पहली बार आतंकियों के ठिकानों में घुसकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया।

आतंकियों पर हमले को खुद पर हमला मानता है पाकिस्तान

गृह मंत्री ने कहा, हमने आतंकियों पर हमला किया लेकिन पाकिस्तान ने साबित कर दिया कि वह आतंकवाद को प्रायोजित करता है। पड़ोसी मुल्क आतंकियों पर हमले को खुद पर हमला मानता है। जब पाकिस्तानी सेना ने हमारे नागरिक ठिकानों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश की, तो भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया। उनके एयरबेस पर हमला करके अपनी मारक क्षमता का परिचय दिया। आतंकी शिविरों पर भारत के सटीक हमलों का जवाब देने के बाद पाकिस्तान फिर बेनकाब हो गया। उसकी सेना के अधिकारी आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: Colonel Sophia Qureshi: पाकिस्तान और पीओके में 25 मिनट चला ‘आपरेशन सिंदूर’, 9 ठिकाने तबाह