Ludhiana Crime News : लुधियाना में शराब पीने से एक की मौत, दो गंभीर

0
110
Ludhiana Crime News : लुधियाना में शराब पीने से एक की मौत, दो गंभीर
Ludhiana Crime News : लुधियाना में शराब पीने से एक की मौत, दो गंभीर

तीनों ने एक साथ पी थी शराब, अचेत अवस्था में मिले तीनों

Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : पंजाब के अमृतसर के मजीठा एरिया में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से करीब 27 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस अभी उस मामले की जांच कर रही है। इसी बीच लुधियाना में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पीड़ितों की हालत केवल शराब पीने से हुई या फिर उन्होंने शराब के साथ किसी अन्य नशे का सेवन भी किया था। पुलिस ने मृतक का शव सिविल अस्पताल में पहुंचा दिया है जहां पर पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

लुधियाना के नूरवाला रोड का है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना में नूरवाला रोड स्थित संन्यास नगर में बुधवार रात शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर हैं। परिजनों ने मौत के पीछे जहरीली शराब का संदेह जताया है, जबकि पुलिस को भी जहरीली शराब का संदेह है। मृतक की पहचान संन्यास नगर निवासी 40 वर्षीय रिंकू के रूप में हुई है। शराब पीने से गंभीर हुए दो अन्य लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृतक की भाभी पारो ने बताया कि रिंकू दो अन्य लोगों के साथ संन्यास नगर में सरकारी स्कूल के पास खाली प्लॉट में शराब पी रहा था। शराब पीने के बाद तीनों बेहोश हो गए और उनके मुंह से झाग निकलने लगा।

राहगीर ने दी परिजनों को जानकारी

एक राहगीर ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वे रिंकू को देर रात सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्य दो लोगों के परिजन उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में ले गए। रिंकू की कुछ साल पहले ही पत्नी की मौत हो चुकी है। उसके एक बेटा और दो बेटियां हैं। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने मीडिया को बताया कि नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले मेथनॉल से झाग नहीं बनता। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की मौत जहर से हुई होगी। पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हथियारों सहित गैंगस्टर अर्श डल्ला के साथी गिरफ्तार